बीते हफ्ते बिग बॉस 14 के घर में कई पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी. मनु पंजाबी, विकास गुप्ता, राखी सावंत , राहुल महाजन, अर्शी खान और कश्मीरा शाह. इसी बीच विकास गुप्ता और अर्शी खान के साथ जमकर लड़ाई हो रही थी . लड़ाई के दौरान विकास गुप्ता फिजीकल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा.
विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने कहा है कि मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है अब मैं विचार कर रहा हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यूं हुआ है. कई बार हमारी लाइफ सही नहीं चलती हैं लेकिन इन सभी के बावजूद हमें आगे बढ़ना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : शिल्पा शिंदे पर राहुल वैद्य को भगोड़ा कहने का आरोप लगा
View this post on Instagram
विकास एक वीडियो में आगे कहते हैं आप सभी को हेल्लो मैं आप अपने आप को एक सुरक्षित जगह पर कैद कर लिया है. जहां हमें देखना है कि आगे मुझे क्या करना है. मेरे साथ जो हुआ बहुत ज्यादा गलत हुआ. आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद .समय बहुत बहुत कुछ कहता है हमें दुख अपनों से ही मिलता है इसलिए हमें अपने आप को मजबूत बनाकर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सलमान खान के शो पर हिना खान का बड़ा बयान
हालांकि जब विकास गुप्ता घर में एंट्री कर रहे थे तो शो के होस्ट सलमान खान ने उनसे पूछा कि वह किस कारण शो को कर रहे तो विकास ने कहा मुझे पैसे की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में राहुल वैद्या की धमाकेदार वापसी, फैंस ने जताई खुशी
अब देखना है कि शो के आखिरी तक क्या होता है. कौन बनेगा शो का विनर.