सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखऩे को मिलते ही रहता है. एक बार फिर से राहुल वैद्या ने बिग बॉस 14 में धमाकेदार एंट्री मारा है. बिग बॉस मिनी फिनाले के दौरान राहुल वैद्या ने खुद घर से बाहर जानें का फैसला लिया था.

बता दें कि राहुल वैद्या का इस तरह से जाना लोगों के गले से नहीं उतरा था और फैंस ने राहुल को वापस लाने की मांग की थी. अब जब राहुल शो पर वापस आ चुके हैं तो फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर खोई जूही चावला की 15 साल पुरानी इयररिंग, ट्विट कर लोगों से मांगी मदद

राहुल वैद्या के फैंस इच्छा जता रहे हैं कि इस बार बिग बॉस का खिताब राहुल वैद्या ही जीते. राहुल वैद्या के एक यूजर ने लिखा अब उन्हें शो का खिताब जीतने से कोई रोक नहीं सकता. राहुल वैद्या के टविट्स देखकर उन्हें काफी विश्वास है कि इस बार कि खिताब राहुल वैद्या ही जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- अक्षरा बनकर एक बार फिर नजर आएंगी हिना खान, फैंस को है इंतजार

बिग बॉस के इस सीजन को मन मुताबिक टीआरपी नहीं मिल पा रही है. मेकर्स इसके टीआरपी को लाने के लिए सारी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. कुछ दिनों पहले सीजन के पुराने कंटेस्टेंट को भी बुलाया था.

लेकिन हमेशा की तरह इस बार दर्शक नहीं मिल रहे हैं. खबर आई थी कि हाल ही में सलमान खान को इस शो का एक्सटेंशन मिला है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जब कविता कौशिक ने खोली अभिनव शुक्ला की पोल , रोने लगी रुबीना दिलाइक

अब देखना है आगे क्या- क्या होता है इस शो में वैसे हर साल के मुकाबले इस साल टीआरपी काफी कम आ रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...