नए किसान बिल के लिए खिलाफ किसानों को सिर्फ पंजाब सितारे ही नहीं अब बॉलीवुड स्टार्स  भी उनका सपोर्ट करना शुरू कर दिए हैं.

आप कह सकत हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री खुलकर किसानों के सपोर्ट में आ गई है. सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रितेश देशमुख, सोनू सूद के अलावा कई अन्य कलाकार किसानों के सोपर्ट में आ गई है.

इन सभी सितारों का कहना है कि केंद्र सरकार इनकी बातों को सुने और इनकी मांग को पूरा करें. कुछ वक्त पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ खुलकर अपने पिंड के किसानों का सपोर्ट करते नजर आ रहे थें वहीं इसी बीच कंगना रनौत और दलजीत दोसांझ के बीच जमकर बहस हुई थी.

दरअसल, कंगना रनौत का कहना था कि किसान गलत मांग कर रहे हैं जबकी दलजीत दोसांझ किसान के समर्थन में थें उन्होंने डांट लगाते हुए कंगना रनौत का जवाब दिया था.

हालांकि उसके बाद से बॉलीवुड के कई सितारे किसानों के सपोर्ट में आ गए है. सभी का कहना है कि यह जो भी कर रहें हैं. अपनी भलाई के लिए कर रहे हैं. किसान अगर खुश रहेंगे तो सभी लोगों को भला होगा. किसान बिल को बदलना जरुरी है.

कुछ दिन पहले दलजीत दोसांझ अपने किसान भाइयों के सपोर्ट के लिए आंदोलन जहां हो रही है उस स्थान पर आएं थें. अब देखना यह है कि आखिर किसान बिल को लेकर हमारी सरकार क्या राय रखती है. क्या किसान के फेबर में बिल पास होगा. या फिर उन्हें निराश होकर लौटना पडेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...