अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस रिहर्लस की पोस्ट डालती रहती हैं. इस पोस्ट को दखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि आखिर यह पोस्ट किस लिए अंकिता इन दिनों शेयर कर रही हैं.
बता दें कि अंकिता लोखंडे यह पोस्ट जी रिश्ते अवार्ड 2020 की तैयारी करत हुए डाल रही हैं. जी रिश्ते अवार्ड में अंकिता लोखंडे स्पेशल पर्फॉर्मेश देने वाली है जिसमें वह सुशांत सिंह राजूपत को ट्रीब्यूट करती देती नजर आएंगी.
View this post on Instagram
रिहर्सल के दौरान बीच- बीच मं अंकिता लोखंडे काफी इमोशनल हो जाती हैं. जिसके बाद बीच- बीच में अंकिता लोखंड़े ब्रेक लेकर काम करती हैं. इसी बीच अंकिता से मिलने पहुंची सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी .
ये भी पढ़ें- आदित्य सील ने इंटरव्यू में कहा ‘डेटिंग एप्स का संसार मेरी समझ से परे है’
सीरियल पवित्र रिश्ता में वह सुशांत की मां का किरदार निभाया करती थीं. सुशांत की ऑनस्क्रीन मां अंकिता लोखंडे से मिलने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गई.
View this post on Instagram
सीरियल पवित्र रिश्ता खत्म होने के बाद इन दोनों ने कभी एक –दूसरे से मुलाकात नहीं किया था. दोनों ने अपने पुराने दिन और पुरानी बातों को याद करके रोने लगी. उषा की बातों से लग रहा था कि वह सुशांत को बहुत ज्यादा मिस करती हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और अक्षय कुमार की खास मुलाकात, फिल्म
अंकिता लोखंडे के साथ वहां उनकी मां वंदना लोखंडे भी मौजूद थी. उषा सुशांत के साथ बहुत ज्यादा घूल मिल गए थें. दोनों साथ मं काफी ज्यादा वक्त बीताते थें.
उषा के आंखों से आंसू छलक गए पुरानी यादों को ताजा करते हुए. दोनों ने बहुत ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ बिताया था.





