अपने निजी जीवन पर खुलकर बात करने वाले अभिनेता वरुण धवन ने नताशा दलाल का नाम आने पर हमेशा यही कहा कि वह उनकी पारिवारिक दोस्त हैं. वरुण हमेशा इस बात से इंकार करते रहे कि उनके बीच कोई प्रेम का संबंध चल रहा है. जबकि वरुण के अति नजदीकी सूत्र हमेशा दावा करते रहे हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल के बीच बहुत गहरा रोमांस चल रहा है. नजदीकी सूत्रों के अनुसार वरुण भी हमेशा खुद को नताशा का बेहतरीन प्रेमी साबित करते रहे हैं.

बहरहाल, अब लगता है कि स्थितियां बदल गयी हैं. अब वरुण धवन खुलकर नताशा दलाल के साथ घूमने लगे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी नताशा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करने लगे हैं. हाल ही में वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो कि वरुण धवन के घर के अंदर भोजन के टेबल की है. इस तस्वीर में वरुण धवन का पूरा परिवार एक साथ भोजन कर रहा है और इस तस्वीर में वरुण के पूरे परिवार के बीच में नताशा दलाल भी हैं. इससे बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयी हैं कि वरुण धवन ने नताशा दलाल के संग 2017 में शादी करने का फैसला कर लिया है..खैर, हमें तो 2017 में इस खुश खबर को सुनने का इंतजार रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...