राहुल वैद्या और दिशा परमार के फैंस इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. रहे भी क्यों न बात ही कुछ ऐसी है. इन दोनों के फैंस अभी से शादी के ख्वाब सजानें लगे हैं. वहीं अब राहुल वैद्या की मां  ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है.

बता दें कि राहुल वैद्या की मां गीता ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं दिशा परमार को अपने घर की बहू बनाने के लिए बेकरार हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल वैद्या ने अपनी फिलींग्स के बारे में कभी कुछ नहीं बताया कि वह दिशा परमार को कितना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विश्वमोहन बडोला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

आगे उन्होंने कहा कि दिशा और राहुल एक दूसरे के साथ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. वह कई दफा मेरे घर आ चुकी है. मैं उसके साथ अच्छा वक्त बीता चुकी हूं. मुझे अच्छी लगती है. मैं अपने बेटे के लिए उसे पर्फ्केट मानती हूं.

ये भी पढ़ें- शादी के एक महीना पूरा होने पर रोहनप्रीत ने पत्नी नेहा कक्कड़ को दिया ये सरप्राइज

अगर हमारे दोनों बच्चे साथ में खुश हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं इस रिश्ते से खुश हूं. दरअसल, राहुल वैद्या ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर में किया था. जिसके बाद से सभी को इनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था. हालांकि दिशा परमार अभी तक इस बारे में किसी से कुछ नहीं कही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: कविता कौशिक और एली गोनी के बीच हुई झपड़ तो , निर्माता ने

वहीं खबर ये भी आ रही है कि बिग बॉस के मेकर्स ने दिशा परमार को बिग बॉस में आने का न्योता दिया था लेकिन दिशा ने बिग बॉस के घर में आने से मना कर दिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...