राजन और नीरजा का पिछले एक साल से अफेयर था. उस दिन नीरजा मिनी स्कर्ट में आई तो उस की हौट व सैक्सी बौडी ने राजन के मन में हलचल पैदा कर दी. उस की गोरी, सुडौल व सैक्सी मांसल टांगें मानो राजन को सैक्स को आमंत्रित कर रही थीं. ऐसे में एकांत मिलते ही राजन ने नीरजा को बांहों में जकड़ लिया और उस की टांगों पर हाथ फेरने लगा. नीरजा भी उस के बाहुपाश में ऐसी खोई कि अपनी सुधबुध खो बैठी. दोनों के मन में एक फीलिंग आ रही थी. एकदूसरे में समा जाने को उत्सुक उन की इस क्रिया पर तब ब्रेक लगा जब रोहित का टांगों पर फिरता हाथ नीरजा ने रोका. सैक्सरहित इस क्रिया ने दोनों को प्यार का असली मजा दे दिया था.
इसी तरह रोहित और रंजना के अफेयर में हुआ. सैक्स से परहेज करने वाले इस युगल ने जब एक दिन हग किया और रोहित ने रंजना को गले लगाते हुए न केवल उस के गाल, माथे, होंठों पर चुंबन जड़ दिए बल्कि होंठ भी चूस डाले. रंजना ने भी इस को भरपूर ऐंजौय किया. ऐसे में सैक्स से परहेज भी हुआ और सैक्स का आनंद भी मिल गया.
अकसर युगल सैक्स की चाह रखते ही हैं, लेकिन वर्जिनिटी टूटने या सैक्स के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं या खतरों से बचे रहना चाहते हैं. ऐसे में उपरोक्त तरीके उन के लिए काफी ऐंजौएबल साबित होते हैं. ये क्रियाएं प्यार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. कई युगल तो लगातार सैक्स से ऊब कर यही चाहते हैं कि आज सैक्स न करें सिर्फ हगिंग से ही मन भरें.
दरअसल, सैक्स में हगिंग का महत्त्वपूर्ण स्थान है. जहां यह उत्तेजना को बढ़ाती है वहीं आंतरिक आनंद की अनुभूति भी प्रदान करती है. साथ ही पार्टनर के सैक्स में रुचि न लेने, किसी तनाव व कमजोरी के कारण उत्तेजना में कमी जैसी समस्याओं में उत्तम बाजीकरण का काम करती है.
युवाओं में हालांकि उत्तेजना की कमी नहीं रहती, लेकिन सैक्स की उत्सुकता बहुत होती है, जिस के चलते वे आपस में एकदूसरे को टच करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. चाहे बातचीत के दौरान हो या प्रेम में युवकयुवती का आपस में हाथ मिलाना, कंधों, गालों आदि पर हाथ मार कर बात करना या मिलते और चलते समय हग करना इसी आकर्षण के कारण हैं.
ऐसे में जब प्रेमीप्रेमिका के मन में सैक्स की अवधारणा आती है तो वे एकदूसरे के गलबहियां डाल कर चलने व कमर में हाथ डालने का भरपूर प्रयास करते हैं और एकांत मिलने पर भले सैक्स न कर पाएं एकदूसरे से लिपटने, किस करने और अंगों को सहलाने तक तो पहुंच ही जाते हैं. ये सब मौजमस्ती के ही तरीके हैं, जो पे्रमीप्रेमिका अपनाते हैं.
यदि प्रेमीप्रेमिका सैक्स में लिप्त होते हैं तो न केवल वर्जिनिटी टूटती है बल्कि अनचाहे गर्भ, यौन संबंधी समस्याओं का खतरा भी बना रहता है, ऐसे में प्रेमीप्रेमिका हगिंग का सहारा ले कर सैक्स का भरपूर आनंद उठा सकते हैं, जिस से वे इन तमाम परेशानियों से भी बच जाएंगे. आप यहां दिए जा रहे हगिंग के कुछ टिप्स अपना सकते हैं :
– हग करते समय प्रेमिका की पीठ सहलाना, पीठ पर हाथ फेरना प्रेमिका को एक सुखद एहसास देता है. यह एक सरल हगिंग है जिसे प्रेमीप्रेमिका बिना एकांत भी कर सकते हैं. इस से न केवल एकदूसरे का शारीरिक संपर्क हासिल होता है बल्कि एकदूसरे में समा जाने की अनुभूति भी मन में आती है. ऐसे में सामने से हग करने के बजाय अगर एकदूसरे को पीछे से हग किया जाए और एकदूसरे को सहलाया जाए तो आनंद दोगुना हो जाता है.
– अगर प्रेमिका स्कर्ट, हाफपैंट जैसी हौट ड्रैस में है तो एकांत आप को सैक्स का भरपूर मौका देगा, लेकिन ऐसे में आप हगिंग के दौरान प्रेमिका की गलबहियां डाल एकांत में बैठें और उस की जांघों पर धीरेधीरे हाथ फिराएं, जांघों के अंदरूनी भाग का सैक्स से सीधा संबंध है. यह क्रिया जहां प्रेमिका को सुखद एहसास कराएगी वहीं प्रेमी को भी शारीरिक घर्षण से आनंद आएगा. बिना सैक्स किए मजा पाने की यह क्रिया प्रेमीप्रेमिका में काफी पौपुलर है.
– एकांत मिलने पर अगर सैक्स की इच्छा होती है, लेकिन सैक्स नहीं करना चाहते, तो हगिंग नायाब नुसखा है ऐंजौय करने का. संग बैठ कर प्रेमिका को आलिंगनबद्ध करना और उस के अंगों को सहलाना, ऐसे में प्रेमिका अगर प्रेमी की छाती पर सिर टिका कर छाती को हलके से सहलाए, हाथ फेरे तो एक सुखद अनुभूति का सैक्सी एहसास होता है. ऐसे में अंगों को सहलाना तो हगिंग की जान है.
– अगर प्रेमी युगल सैक्स के लिए एकांत, होटल या किसी दोस्त के फ्लैट का इस्तेमाल करते हैं और सैक्स बोझिल हो चुका हो या एकांत पा कर बिना सैक्स किए मजा लेना चाहते हों तो ऐसे में कपल बाथ का आनंद लिया जा सकता है. एकदूसरे के बदन पर साबुन लगाना, पानी डालना रिश्ते में बिना सैक्स के गर्माहट भर देगा.
– असल रोमांस का मजा प्रेमी की बांहों में ही आता है, भले सैक्स न किया जाए. रोमांटिक बातें करते हुए प्रेमी प्रेमिका को अपने आगोश में ले और प्रेमिका प्रेमी की छाती के बालों में हाथ फेरते हुए प्रेमी से लिपटे तो शरीर के हर अंग में सिहरन सी दौड़ती है. प्रेमीप्रेमिका इस हगिंग का सुखद एहसास बिना सैक्सरत हुए कर सकते हैं.
तो अगर कभी आप का मन रोमांस का हो और सैक्स न करना चाहें या लंबे समय से एकांत ढूंढ़ कर सैक्स कर के बोर हो गए हों तो प्रेमी से साफ कह दें, नो सैक्स… ओनली हगिंग.
चुंबन के विभिन्न आयाम, हगिंग की जान
चुंबन प्रेमीप्रेमिका के लिए सब से सुखद सैक्सी एहसास है. आजकल प्रेमीप्रेमिका शारीरिक आकर्षण के चलते जहां एकदूसरे को टच करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, वहीं प्यार से किया गया एक चुंबन दोनों में रोमांच भर देता है. यों तो गालों पर चुंबन प्रेमीप्रेमिका की सहज क्रिया है, लेकिन अगर अलगअलग तरह से इस का लुत्फ उठाया जाए तो यह हगिंग की जान बन जाता है. हालांकि चुंबन के लिए कोई निश्चित क्रिया या अंग नहीं है, फिर भी किसी खास अंग का चुंबन सुखद लगता है.
प्रेमीप्रेमिका निम्न आयाम अपना कर चुंबन से रोमांचित हो सकते हैं :
– प्रेमिका का हाथ हाथ में ले कर चूमना प्रेमिका के अंतर्मन को रोमांचित करता है. कहीं भी डेट पर जाएं, मिलें, पहले हाथ पकड़ कर चुंबन लें. आजमा कर देखिए.
– क्रौस होंठों से चुंबन करना एक अलग आभास देता है, मौका मिलने पर प्रेमिका का चांद सा मुखड़ा अपने दोनों हाथों में पकड़ कर अपने होंठों को क्रौस करते हुए प्रेमिका के होंठों पर जड़ दें और जोरदार चुंबन लें. प्रेमिका ऐसे समय आंखें बंद कर ले तो समझ जाएं उसे सैक्स से भी अधिक सुखद अनुभूति हुई है.
– यों तो चुंबन किसी भी अंग पर किया जा सकता है, पर गालों पर अलग कोण से किया गया चुंबन काफी रोमांचित करता है. इस के लिए चलते हुए प्रेमिका को कंधे से आलिंगनबद्घ करें व उस के गाल पास लाएं व चुंबन लें.
– गरदन का सैक्स से बड़ा गहरा संबंध है. जहां सैक्स के समय प्रेमिका की गरदन पर लिए गए चुंबन सैक्स की पूर्णता का आनंद देते हैं वहीं हगिंग में लिया जाने वाला गरदन का चुंबन एक अलग एहसास करवाता है. हग करते हुए प्रेमिका की गरदन पर लिया गया चुंबन प्रेमिका द्वारा प्रेमी को बाहुपाश में जकड़ने को मजबूर करते हुए एकदूसरे में समा जाने को उत्सुक करता है.
– गालों पर, माथे पर, पीठ पर, ब्रैस्ट, जांघ, पीठ आदि पर लिया गया चुंबन प्रेमिका को अंदर तक सिहरन पहुंचाने के लिए महत्त्वपूर्ण है.
बिना सैक्स किए चुंबन के विभिन्न अंदाज अपना कर कीजिए खुद को व प्रेमिका को रोमांचित ताकि प्रेमिका भी कह उठे, नो सैक्स… ओनली किसिंग.