बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंड़े लगातार चर्ता में बनी हुई हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय कि मांग कर रही हैं. वहीं साल 2016 में फैंस को अंकिता और सुशांत से शादी की उम्मीद थी. उस दौरान खबर आ रही थी दोनों जल्द शादी करने वाले हैं.

लेकिन उस समय अंकिता और सुशांत ने जो फैसला लिया था उस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था. उनके रिश्ते में अचानक एक मोड़ आया और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के बाद गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को भी हुआ कोरोना , बहन ने

 

View this post on Instagram

 

❤ @lokhandeankita @jainvick #AnkitaLokhande #VickyJain #love #ViAnk

A post shared by ViAnk (@ankvick) on

इसके बाद से अंकिता लोखंडें के बाद को विक्की जैन में अपना प्यार दिखा. कुछ समय पहले अंकिता और विक्की की सगाई की खबर आ रही थी. हालांकि इस बात पर अंकिता और विक्की ने कुछ खुलासा नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- नागिन 5: आदिनागिन बानी और वीर का रोमांस देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट

वहीं 14 जून को मुंबई के ब्रांदा स्थित फ्लैट में सुशांत ने सुसाइड कर लिया . इस खबर के बाद से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि सुशांत सिंह ने ऐसा क्यों किया.

 

View this post on Instagram

 

Dosti pyaar hai ❤ @lokhandeankita @jainvick #AnkitaLokhande #VickyJain #ViAnk #love Vc :- @nivedita_jamdare_patil

A post shared by ViAnk (@ankvick) on

अंकिता लोखंडें उसके बाद से लगातार सुशांत सिंह के लिए न्याय कि मांग कर रही हैं. अंकिता विश्वास नहीं कर सकती है कि सुशांत सिंह राजपूत ऐसा कदम कैसे उठा सकता है.

ये भी पढ़ें- TV एक्ट्रेस कृतिका सेंगर की शादी के 6 साल पूरे, फैमिली के साथ किया

अंकिता लगातार सुशांत सिंह के परिवार के साथ खड़ी है इसलिए लोग अंकिता लोखंडें की तारीफ कर रही हैं. वहीं इसी बीच अंकिता और उनके ब्यॉफ्रेंड विक्की की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अंकिताको देखकर फैंस ने कहा है कि हमें इस जोड़ी से ज्यादा अंकिता और सुशांत की जोड़ी अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- क्या सोनम कपूर ने कंगना पर साधा निशाना? सोशल मीडिया पर कह दी ये

सुशांत सिंह राजपूत हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. अंकिता की इस जोड़ी को देखकर हमें एतराज नहीं हैं लेकिन सुशांत को हम कभी भूल नहीं सकते हैं. फैंस लगातार इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...