कोरोनाकाल में बुरी खबरों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक सदमें देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दिलीप कुमार के भाई एहसान खान का देहांत हो गया है. एहसान खान बीते कुछ समय से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थें.
दिलीप कुमार के छोटे भाई ने 2 सितंबर के रात 11 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली है. एहसान खान की उम्र 90 वर्ष थी वह अपने दिल की बीमारी का इलाज करवा रहे थें बाद में वह कोरोना वायरस के चपेट में आ गए थें.
ये भी पढ़ें- ओटीटी ने किया बौलीवुड स्क्रीनों पर कब्जा
इसके अलावा एहसान खान हाइपर टेंशन और अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ीत थें. एहसान खान से पहले उनके भाई असलम खान का भी देहांत हो चुका है. महज 12 दिनों में ही दिलीप कुमार ने अपने दोनों भाईयों को खो दिया है.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने खरीदी नई कार तो लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
दोनों भाइयों के जाने के बाद परिवार में शोक का माहौल है. सभी परिवार वाले इस बात से परेशान है.कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने दिलीप कुमार के छोटे भाई की तबीयत को लेकर चिंता जताई थी.
ये भी पढ़ें- खतरों की खिलाड़ी-10 की विनर बनी निया शर्मा, इस नागिन को दी मात
शायरा बानो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एहसान भाई की कोरोना वायरस से मौत हो गई इस बात से हमारा परिवार गमगीन है. वहीं एहसान भाई की हालत भी बहुत ज्यादा गंभीर है. हम नहीं जानते कि आगे क्या होगा. एहसान भाई के लिए सब लोग दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने किया रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट, तो लोगों ने कहा- पाखंडी
आगे सायरा बानो ने कहा मुझे उम्मीद है वह जल्द ही ठीक होकर परिवार में वापस आएंगे. बता दें कि दिलीप कुमार अपने भाइयों के साथ नहीं रह रहे थें वह पूरी तरह से ठीक हैं.