कोरोना वायरस अब बॉलीवुड सितारों के घर में भी पैर पसारने लगा है. बॉलीवुड के कई सितारों के घर में कोरोना वायरस घुस चुका हैं. इस बीमारी से लगभग हर कोई परेशान चल रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने सभी को चौकाने वाला पोस्ट शेयर किया है.
कोरोना वायरस से लड़ने वाले सितारों के लिस्ट में अब जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल हो गया है. सोशल मीडिया पर जेनेलिया ने एक पोस्ट शेयर करके खुलासा किया है कि तीन हफ्टे पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी.
साथ निभाना साथिया 2: ‘गोपी बहु’ की सास के रोल में नहीं दिखेंगी ‘कोकिला बेन’ फैंस हुए नाराज
इतना ही नहीं तीन हफ्ते तक इलाज करवा कर जेनेलिया पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं.पोस्ट शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा है कि पिछले 21 दिनों से मैं आईसोलेशन में थी. मुझे कोरोना वायरस को कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था . लेकिन अब भगवान कि दुआ से सब ठीक चल रहा है मेरी रिपोर्ट भी निगेटीव आ गई है.
View this post on Instagram
ये भी ढ़ें- कसौटी जिंदगी 2: प्रेरणा की बहन बनने वाली हैं दुल्हन ,जल्द ही आने वाला है
21 दिनों तक आइसोलेशन में रहना मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल वक्त था. आगे जेनेलिया ने कहा आप फोन पर किसी से कितनी भी बात कर लें लेकिन आपका अकेलापन आपको परेशान करते रहेगा. मुझे इस बात से खुशी है कि इस समय को बीताकर अपने पति , बच्चे और परिवार के बीच में वापस आ चुकी हूं. यहीं वो लोग है जो मुझे मुश्किल वक्त से भी निकलने का हिम्मत देते हैं.
ये भी पढ़ें- पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’
जेनेलिया ने पोस्ट करते हुए लिखा हुए अपने फैंस के लिए लिखा है कि टेस्ट करवाना न भूलें, हेल्दी खाना खाएं, इससे आप सुरक्षित रहेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘‘मसाबा मसाबाः कल्पना के नाम पर कैरी केचर व झूठ का पुलिंदा..’’
गौरतलब है कि जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देखमुख से शादी की है इन दोनों के दो बच्चें हैं. वैसे देखा जाए तो जेनेलिया डिसूजा की तरह कई कलाकार है जो कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चपेट में आ गए हैं. जैसे अमिताभ बच्चन, पार्थ समथान, अभिषेक बच्चन .