संजय दत्त बीती  रात  अपने इलाज के लिए यूएस गए हैं. उन्हें लंग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो गई है. बीती रात संजय दत्त के फैंस को जानकारी मिली है कि उनका पसंदीदा कलाकार इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ गया है.

संजय दत्त के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उनकी सलामति की दुआ मांग रहे हैं. फैंस के द्वारा मिल रहे आपार प्यार को देखते हुए संजय दत्त के परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया है. और कहा है कि संजय दत्त इस बीमारी में भी जीत हासिल करेंगे और जल्द सभी के बीच लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन श्वेता ने हाथ जोड़कर की इंसाफ की मांग, Video हुआ वायरल

वहीं संजय दत्त की पत्नी ने कहा है कि जिन लोगों ने संजू के लिए दुआएं मांगी है उन लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. हमें आप सभी की शुभकामनाएं की जरुरत है. हमारा पूरा परिवार कुछ साल पहले बहुत लंबी लड़ाई में जीत हासिल किया है. उम्मीद है हम इस लड़ाई में भी जीत हासिल करेंगे.

मैं संजू के फैंस से गुजारिश करती हूं कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा. संजू हमेशा फाइटर रहे हैं. भगवान एक बार फिर हमारी परीक्षा लेने की ठानी है. हम इस परीक्षा में भी सफल होंगे.

ये भी पढ़ें- ये है सुशांत के नाम की वो नेमप्लेट जो आज भी अंकिता लोखंडें के घर पर लगी

आप सभी लोगों की दुआएं की जरुरत है हम इस परीक्षा में भी जीत हासिल करेंगे. संजय दत्त काफी लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं. इस खबर के बाद से सभी का दिल टूट गया है.

फैंस लगातार अपने पसंदीदा कलाकार के लिए दुआएं मांग रहे हैं. बता दें संजय दत्त और मान्यता दत्त के दो बच्चें हैं.

ये भी पढ़ें- लिटिल चैंप्स से लेकर लक्ष्मी बम तक: अमिका शैल

जब संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी उस वक्त उनका पूरा परिवार संजय के खिलाफ था लेकिन मान्यता ने सभी का दिल अपने प्यार से जीत लिया और एक खुशहाल परिवार बनाया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...