कोरोनावायरस महामारी लगातार बढ़ती चली जा रही है. तो वहीं मुंबई में तमाम टीवी सीरियलों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. आए दिन से किसी न किसी क्रू मेंबर या कलाकार के कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबरें भी लगातार आती जा रही हैं. इस लिस्ट में नया नाम सोनी सब के शो भाखरवाड़ी का है.
जेडी मजीठिया निर्मित और सब टीवी पर प्रसारित हो रहे हास्य सीरियल “भाखरवाड़ी” के सेट पर टेलर का काम करने वाले अब्दुल नामक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई तथा एक इंसान गंभीर रूप से कोरोनावायरस से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती है. जबकि 8 लोग कोरोना संक्रमित बताए गए हैं. निर्माता ने 3 दिन तक शूटिंग बंद रखने के बाद पुनः शूटिंग शुरु कर दी.
ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी की 2: 4 लोगों को कोरोना होने के बाद एरिका ने लिया ये
इस सीरियल के निर्माता जे डी मजीठिया ने इस घटना को बहुत दुखद करार देते हुए कहा कहा कि कर्मचारी के परिवार को पूरी मदद की जाएगी. हमने उसका बीमा भी करवाया था. कोशिश कर रहा हूं उसके परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिला सकूं.
जे डी आगे जानकारी देते हुए कहते हैं कि अपने क्रू को संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने सेट पर ही सभी का रहने का इंतज़ाम किया था.सभी का रोज़ तापमान और ऑक्सिजन चेक किया जाता था. जिसमें उसकी रिपोर्ट नार्मल थी. शूटिंग शुरू होने से लेकर 13 जुलाई तक वह सेट पर ही था.13 जुलाई को उसने कहा कि उसे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है.वह घर जाना चाहता है. प्रोडक्शन टीम ने उसे जाने दे दिया. 19 तारीख तक हमारी टीम उसके संपर्क में थी.
जेडी मजीठिया के अनुसार अब्दुल पुनः शूटिंग पर आकर काम करने की बात कह रहा था. लेकिन अचानक 21 जुलाई को खबर मिली कि उसकी मौत हो गई है, जिससे जेडी मजीठिया को गहरा आघात लगा.
ये भी पढ़ें- Naagin 5 में होगीं हिना खान! नया Promo देख फैंस पूछ रहे हैं सवाल
अभी भी इस सीरियल से जुड़े 8 लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि एक गंभीर रूप से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में है.
बता दें कि फिल्म और टीवी निर्माताओं के संगठन से जुड़े जे डी मजीठिया ने सीरियलों की शूटिंग शुरू करवाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत की थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई बार मुलाकात की थी. हमें अच्छी तरह से याद है कि जेडी मजीठिया के इन प्रयासों की लोगों ने सराहना की थी. मगर कलाकारों की संस्था “सिंटा” को कलाकारों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद ‘तारक मेहता’ का नया एपिसोड देख फैंस हुए निराश, जानें क्यों