34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली. इस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सुशांत के आत्महत्या का कारण था डिप्रेशन. सुशांत लंबे वक्त से डिप्रेशन से जुझ रहे थें.
आखिर में उन्होंने अपनी दवा लेनी भी छोड़ दी थी और फिर जो हुआ उससे आज भी पूरा देश भूलने को तैयार नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत सिंह को याद किया है. उन्होंने लिखा ‘मेरी प्यारी अंकिता लोखड़े हर दिन मुझे एक ही अफसोस हो रहा है कि काश हम उसके साथ होते और उसे जाने से रोक पाते तो वो शायद आज हमारे साथ होता’ ..
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने की 9 घंटें तक
आगे उसने लिखा सुशांत सिंह राजपूत और तुम्हारा ब्रेकअप हो चुका था लेकिन तुमने हमेशा उसका भला चाहा. तुम हमेशा उसके लिए दुआएं ही करती थी कि वह हमेशा खुश रहे कामयाब रहे. तुम्हारा प्यार वाकई सच्चा था.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से बेहद परेशान हैं हिना खान, दिन-रात रहती हैं
तुमने आज भी अपने घर के नेम प्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया है. संदीप सिंह ने अपने इमोशनल पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि मैं आज भी उन दिनों को नहीं भूला पाता हूं कि जब हम तीनों लोखडेवाला में एक परिवार की तरह रहते थें. कितने अच्छे थे वो दिन.
हम दोनों ने साथ में बहुत से शानदार पल बिताएं जो आज भी मेरे दिल में जिंदा है. जब हम साथ में खाना बनाते थे और फिर एक साथ मिलकर खाते थें. एसी का पानी गिरना या फिर स्पेशल मटन भात खाना फिर लॉन्ग ड्राइव पर जाना न जाने कहा चले गए वो दिन. होली के दिन खूब मस्ती करना आज भी उन दिन को याद करके मेरे चेहरे पर खुशियां आ जाती हैं.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: कृति सेनन ने लगाई सोशल मीडिया पर लोगों
आगे लिखा सुशांत कितना ज्यादा खुश था हमारे साथ, काश तुम दोनों शादी कर लिए होते तुम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थें तुम तो उसके लिए सबकुछ थी, मां, दोस्त, गर्लफ्रेंड. एक तुम ही थी जो शायद उसे जानें से रोक सकती थी. अंकिता मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं उम्मीद करता हूं तुम मुझे छोड़कर कही नहीं जाओगी. वरना मैं ये सदमा बर्दाशृत नहीं कर पाउंगा.