सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद लोग उन्हें अभी भी भूला नहीं पा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया साइट पर लगातार पोस्ट आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकांउट को अमर कर दिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत का अकाउंट जैसा है वैसा ही रहेगा. जो भी चाहे उनके अकाउंट से फोटो और वीडियो देख सकता है.
सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने आवास पर आत्महत्या कि थी. 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी लोग इस सदमें से बाहर नहीं आ रहे हैं.
उनकी इस खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इंडस्ट्री के सभी लोग सदमें में हैं. सोशल मीडिया उन्हें याद करके पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुशांत के सुसाइड से सदमें में है ये दोस्त, अंकिता लोखंडे के लिए लिखा इमोशनल लेटर
सुशांत की पुरानी तस्वीर को देखकर इंस्टाग्राम के फैंस बहुत ज्यादा भावुक हो रहे हैं. सुशांत के बायो में remembering जोड़ दिया गया है. सुशांत बॉलीवुड के ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्हें अमर करके इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी गई है.
इंस्टाग्राम जिस अकाउंट को Memorialized करता है उसमें वह कोई बदलाव नहीं करता है. फैंस उस अकाउंट पर आसानी से सारी फोटोज और वीडियो देख सकते हैं.
बता दें सुशांत के अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 3 जून की थी. उन्होंने अपनी मां के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया था.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने की 9 घंटें तक
वहीं दूसरी तरफ सुशांत के केस को पुलिस जांच कर रही है. उनके करीबी जानने वाले लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की है.
रिया चक्रवर्ती के अलावा पुलिस ने करीब 10 और भी लोगों से पूछताछ कि है. सभी के मन में एक ही सवाल है आखिर सुशांत ने आत्महत्या जैसा खराब कदम क्यों उठाया. क्यों हार मान लिया था उन्होंने अपनी जिंदगी से.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से बेहद परेशान हैं हिना खान, दिन-रात रहती हैं बेचैन
सुशांत अपने पीछे बहुत सारी यादों को छोड़ गए हैं, जिसे फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे.