लेखक- श्रीनाथ दीक्षित
लगन और जीतोड़ मेहनत के दम पर जीवन के लक्ष्य को हासिल कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है दिल्ली की रहने वाली इरा सिंघल ने. इरा वर्ष 2015 के यूपीएससी एग्जाम में टौपर का खिताब अपने नाम कर वर्तमान में नौर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कौर्पोरेशन के केशवपुरम जोन की डिप्टी कमिश्नर के पद पर सेवारत हैं.
पेश हैं, इरा सिंघल से खास बातचीत के अंश :
सवाल: आप ने इस एग्जाम को कितने अटैंप्ट्स में क्लियर किया?
जवाब: यों तो मैं इस पोस्ट के लिए 3 एग्जाम्स क्वालिफाई कर चुकी थी और सिर्फ इसी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि मैं ने आईआरएस जैसी और भी पोस्ट्स के एग्जाम्स एक ही अटैंप्ट में क्वालिफाई किए हुए हैं, पर लास्ट राडंट में आ कर मेरी शारीरिक विक्षमता को देखते हुए मुझे फिजिकल फिटनैस राउंड्स में डिसक्वालिफाई कर दिया जाता रहा.
सवाल:इतनी बड़ी सफलता पर थोड़ी रोशनी डालें?
जवाब:मैं ने मशहूर चौकलेट ब्रैंड कैडबरी डेरी मिल्क में एक ब्रैंड एग्जीक्यूटिव के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी. लेकिन, कजिन भाई की प्रेरणा से मैं ने अपनी जौब छोड़ कर आईएएस की तैयारी शुरू कर दी.वैसे तो मैं इस पोस्ट के लिए पिछले 3 एग्जाम्स में क्वालिफाई कर चुकी थी, लेकिन हर बार फिजिकल फिटनैस राउंड्स में डिसक्वालिफाई होने के बाद मुझे कई बार डिप्रैशन भी हुआ और मैं ने इस सपने को छोड़ने का भी मन बना कर दोबारा कैडबरी डेरी मिल्क में अपनी जौब जौइन करने की कोशिश की. लेकिन अपने कत व लगन से एग्जाम्स में अपियर होती रही.जिन भाई की निरंतर प्रेरणा से मैं ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तैयारी जारी रखी और उसी मेहन
ये भी पढ़ें-तलाक के बाद फिर हुई शादी, 7 साल की बेटी ने कहा- थैंक यू कोरोना
सवाल:सुनने में आया है कि आप के कारण अब इस हैंडीकैप्ड कैटेगरी के और भी स्टूडैंट्स को फायदा होगा?
जवाब:जी, यह बात एकदम सही है. अपने लगातार प्रयास और एकाग्रता से मैं ने कोर्ट में फाइल की अपनी पिटिशन पर सफलता पा ली है. अब इस कैटेगरी में आने वाले स्टूडैंट्स को अपनी क्षमता को साबित कर एक सफल एडमिनिस्ट्रेटर बनने का मौका मिलेगा.
सवाल:आने वाली पीढ़ी के लिए यह फैसला किस हद तक सफलता के द्वार खोलेगा?
जवाब:माननीय कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को मैं दिल से सलाम करती हूं. इस से न केवल इस कैटेगरी के स्टूडैंट्स को जौब मिलेगी, बल्कि अपने खोए हुए कौन्फिडैंस को दोबारा पा कर जीवन में आगे बढ़ देश की सेवा करने का मौका भी मिलेगा.
सवाल:इस एग्जाम की तैयारी के लिए आप क्या शैड्यूल फौलो करती थीं?
जवाब:इस एग्जाम की प्रिपरेशंस के लिए मैं ने कभी भी अपने दिमाग पर प्रैशर नहीं बनाया. बल्कि, बहुत ही आराम से खेलतेकूदते और खूब सारी मस्ती करते हुए मैं ने अपने पूरे सिलेबस को अच्छे से सोचसमझ कर याद किया.
ये भी पढ़ें-Online शादी का आया जमाना
सवाल:आईएएस की प्रिपरेशंस के दौरान आप अपना मूड रिफ्रैश करने के लिए क्या करती थीं?
जवाब:वे हंसती हुई कहती हैं, सच बताऊं तो पढ़ाई के मामले में मैं महा आलसी थी. अगर इस सवाल को आप यों पूछें कि मैं पढ़ने के लिए मन कैसे बनाती थी, तो शायद यह सवाल एकदम करैक्ट रहेगा.वैसे जहां तक बात है मूड रिफ्रैश करने की, तो मैं कोई भी गेम या स्पोर्ट्स खेल कर दोबारा पढ़ाई करने के लिए अपना मूड बना लेती थी.
सवाल:एक आईएएस औफिसर के अलावा इरा सिंघल क्या हैं?
जवाब:इरा सिंघल एक बहुत ही नटखट और फनलविंग लड़की है जो अपने जीवन में हरदम कुछ नया एक्सपैरिमैंट कर के देखना चाहती है. लेकिन हां, अब आईएएस औफिसर बनने के बाद मेरे कंधों पर देश की जिम्मेदारी आ गई है और मैं उसे पूरी तन्मयता व प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगी.
सवाल:नौर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कौर्पोरेशन में डिप्टी कमिश्नर के पद का कार्यभार संभालते हुए आप को कैसा महसूस हुआ?
ये भी पढ़ें- देश में संक्रमण का मामला 70 हजार पार
जवाब:यह पोस्ट मेरे लिए बहुत ही अच्छी और बेहद इंपोर्टैंट है. वहीं, अपनी कमिश्नर, वर्षा जोशी मैडम के साथ काम करने का मजा ही कुछ और है. बड़ी से बड़ी परेशानियों को बेहद आराम से सुलझाने की उन की कला हमें जीवन में बिना डरे निरंतर अपनी सफलता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है.
सवाल:आईएएस की तैयारी करने वाले स्टूडैंट्स को प्रिपरेशंस के लिए क्या टिप्स देना चाहेंगी?
जवाब:मैं सभी आईएएस ऐस्पायरैंट्स को यही टिप्स देना चाहूंगी कि सब से पहले तो आप अपना एक प्रौपर टाइमटेबल बनाएं और किसी भी सब्जैक्ट को रट कर याद करने की न सोचें, बल्कि, उसे ठीक तरह से समझ कर तैयारी करें.
(डिप्टी कमिश्नर, नौर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कौर्पोरेशन)