सोचिये, आपका कोई मनपसंद गैजट किसी कारण से कहीं से टूट जाए तो आपको कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर कोई ऐसा नहीं चाहेगा कि उसके गैजट के साथ ऐसा हो. लेकिन अब आपको कोई ऐसी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाले समय में गैजट्स को ऐसे मटीरियल से बनाया जाएगा जिससे वह टूटने पर अपने आप जुड़ जाएंगे.

हालांकि ऐसे स्मार्ट गैजट्स बनाने की कोशिशें पहले से की जाती रही हैं. इसी कड़ी में कई स्मार्ट कपड़े भी बनाए जाते रहे हैं. इसके लिए प्रिंटेड इलैक्ट्रॉनिक्स को बनाने पर जोर दिया गया लेकिन ऐसे यह बहुत नाजुक होते हैं. साथ ही, इन्हें फ्लेक्सिबल बनाए रखना भी वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती है.

इसके लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की जोसेफ वांग नैनोइंजिनियरिंग लैब इस समस्या के सॉल्युशन पर काम कर रही है. यहां वैज्ञानिकों ने एक ऐसी इंक बनाई है जिसमें मैग्नेटिक पार्टिकल हैं.

अगर इस इंक से किसी कपड़े या डिवाइस को प्रिंट किया जाता है और इंक कहीं से भी टूटती है तो सभी पार्टिकल मैग्नेटिक होने की वजह से एक-दूसरे को आकर्षित करने लगेंगे और टूटा हुआ हिस्सा जुड़ जाएगा. इस इंक में निओडायमियम मैग्नेट का इस्तेमाल किया गया है जो हार्ड ड्राइव औऱ रेफ्रिजेरेटर की मैग्नेट में पाया जाता है.

साइंस अडवांस में छपी एक स्टडी में लैब की टीम ने दावा किया है कि उनकी खुद से जुड़ने वाली यह स्याही से तीन मिलीमीटर तक के कई टूटे हुए हिस्से केवल 50 मिलीसेकंड में रिपेयर हो जाते हैं. स्मार्ट कपड़ों में सेंसर होते हैं जो कपड़ों के ऊपर बुन दिए जाते हैं. लेकिन इनकी वजह से कपड़े भारी और सख्त हो जाते हैं.

पारंपरिक रूप से जो सेल्फ हीलिंग मटीरियल बनाए जाते हैं उनमें कैमिकल रिएक्शन का प्रयोग किया जाता है जिसके लिए बाहरी कारकों जैसे गर्मी की जरूरत होती है. साथ ही, इस प्रक्रिया में बड़े क्रैक्स को रिपेयर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं, मैग्नेटिक इंक को जोड़ने के लिए किसी बाहरी कारक जैसे गर्मी, रोशनी या किसी अन्य कैमिकल की जरूरत नहीं पड़ती.

इसके अलावा, यह मैग्नेटिक इंक काफी सस्ती भी है. बंडोडकर के मुताबिक, 10 डॉलर की इंक से सैकड़ों छोटी डिवाइस बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस इंक से सोलर पैनल से लेकर मेडिकल इम्प्लांट करने वाली डिवाइस भी बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी त्वचा पर कोई प्रिंटेड डिवाइस पहने हुए हैं और वह किसी कारण से टूट जाती है तो अब आपको उसे फेंकने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ ही समय में वह अपने आप जुड़ जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...