सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार इरफान खान का निधन हो गया है. इरफान खान हमें छोड़कर चले गए यह स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जो चला गया वो कभी वाप नहीं आएगी यह जीवन की सच्चाई है.
इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटों को छोड़कर गए है. उनकी पत्नी सुतापा उनकी दोस्ती पहले बनी और ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
इरफान के जाने का गम उनके परिवार वालों के साथ- साथ पूरी दुनिया को भी है. ऐसे में सुतापा ने अपने फेसबुक पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैंने कुछ खोया नहीं है बल्कि हर तरफ से पाया है. सुतापा का प्यार अपने पति के लिए एक मिसाल था.
ये भी पढ़ें-आलिया को दिल से अपना चुके थे ऋषि कपूर, हर फैमिली फंक्शन में होती थी
जब इरफान बीमार थे उस वक्त उनकी पत्नी उनका ख्याल रखती थी. उस दौरान इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मैं ठीक हो गया तो मैं अपनी पत्नी के लिए जीना चाहता हूं. वो मेरा पूरा ख्याल रखती है.
View this post on Instagram
वहीं इरफान के निधन के बाद उनके बड़े बेटे बाबिल को भी गहरा धक्का लगा है. इरफान के दो बेटे हैं बड़े का नाम बाबिल है और छोटे का नाम आयान है. बाबिल लॉकडाउन से पहले लंदन से वापस घर पर कुछ समय बीताने के लिए आएं थे. लेकिन उन्हें क्या पता था आने के बाद कुछ ऐसा होगा.
ये भी पढ़ें-अलविदा: ऋषि कपूर से जुड़े ये 5 किस्से नहीं जानते होंगे आप
बाबिल ने अपने पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि आप जिस तरह से मेरा साथ दे रहे हैं और मेरे साथ खड़े हैं मैं आप सभी का आभारी हूं मुझे पता है मैं आप सभी का जवाब नहीं दे पा रही हूं लेकिन मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं.
बता दें इरफान खान साल 2018 में अपने इलाज के लिए लंदन गए थें. करीब एक साल तक इलाज कराने के बाद इरफान इंडिया वापस आएं थें. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी.