बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद के जीवन में बेहद ही दुखद घटना हो गई है. हाल ही में खबर आई है कि सना के पिता का निधन 22 मार्च को यानि जनता कर्फ्यू के दिन हुआ. सना के लिए अफसोस की बात यह है कि सना अपने पिता के साथ आखिरी समय में भी साथ नहीं थीं.
दरअसल, सना सईद किसी इवेंट के लिए लॉस एंजेलिस पहुंची हुई थीं. लॉकडाउन की वजह से सना वहीं फंसी रह गई. एक इंटरव्यू के दौरान सना ने बताया कि उनके पिता को डाइबटीज था. जिस वजह से वह हमेशा बीमार रहते थें.
ये भी पढ़ें-सिद्धार्थ शुक्ला के लिए देवोलीना ने कही ऐसी बात, ‘SidNaaz’ के फैंस ने कर
उनके सारे ऑर्गन फेल हो गए थें. आगे सना ने कहा यह मेरा दिल ही जानता है कि मेरे पिता कितने बीमार रहते थें. वह बहुत तकलीफ में थें. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि वह अब बहुत अच्छी जगह पर हैं.
सना ने कहा उनके परिवार वालों ने फैसला लिया है कि उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग नहीं आएंगे. पुलिस कुछ देर के लिए उनके बॉडी को रोक लिया था लेकिन चेक करने के तुरंत उन्हें छोड़ दिया.
सना कि बहन फोन पर उन्हें हर एक मिनट की अपडेट दे रही हैं. सना को जब इस बात की खबर मिली की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे उस वक्त वह अपने बहनों और पिता को गले लगाने के लिए बहुत तरसी उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा.
ये भी पढ़ें-गंदे कमेंट से परेशान रश्मि देसाई ने ‘sidnaaz’ के फैंस को किया ब्लॉक, दिया ये बयान
सना ने फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कि थी. इस फिल्म में वह शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बेटी के रोल में नजर आई थीं.
आखिरी दफा सना को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ में देखा गया था. फिलहाल बॉलीवुड के सभी सितारे सना के पिता के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. लॉकडाउनखत्म होते ही सना अपने परिवार के पास वापस आएंगी.