यदि आप बाहर रह रहे हों या फिर घर के कामों में हाथ बंटाने के लिए कोई भी न हो. ऐसे में अब किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ मोबाइल या अपने लैपटॉप पर जाकर संबंधित वेबसाइट्स पर जाकर एक क्लिक करना है. फिर क्या, घर की सफाई से लेकर कूड़ा-कचरा सब साफ हो जाएगा.
इतना ही नहीं, बल्कि यदि घर में पानी खत्म हो गया हो या धुलाई के लिए कपड़े देने हो… सब काम अब आपके हाथ में है. आइए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे वेबसाइट्स के बारे में जिस पर आप अपने घर का भी काम करवा सकते हैं.
1. घर की सफाई से लेकर मेकअप तक कराएं
आप यूआरएल में timesaverz.com टाइप करके यह वेबसाइट खोलिए और आप पेज पर जाएं. इस वेबसाइट पर मदद के लिए सफाई, पुताई, रिपेयरिंग, मेकअप, लॉन्ड्री और पेस्ट कंट्रोल के ऑप्शन दिए हुए है. बस आपको एक क्लिक करके अपना नामक, एड्रेस और नंबर देकर बुकिंग करवाना पड़ेगा. आपका सारा काम आपके निगरानी में करेंगे. यह वेबसाइट मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बैंगलुरू, गुड़गांव और दिल्ली में अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करा रहा है. काम के बाद वेबसाइट पर दिए गए रेट लिस्ट के अनुसार आपको पैसे पे करने होंगे.
2. किचन और घर का काम कराएं
mydidi.in के नाम से पेज पर जाएं और यहां पर भी ऑनलाइन बाई को बुक कर सकते हैं. हालांकि यह सुविधा अभी सिर्फ महाराष्ट्र के मुंबई और थाने में ही उपलब्ध है. घर के काम के लिए बाई को बुक करने का टाइम सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है. इतना ही नहीं, यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड कर लें और अपने जरूरत के अनुसार बाई को बुक किया जा सकता है.
3. घर पर बुलाएं कबाड़ी
यदि आपके घऱ में कबाड़ या फिर रद्दी सामान पड़े हुए हैं तो कबाड़ वाले का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. बस आपको thekabadiwala.com पर जाकर अपने पुराने सामान के हिसाब से रेट लिस्ट देखा जा सकता है. फिलहाल अभी तक यह सिर्फ मध्य प्रदेश के भोपाल और गुजरात के अहमदाबाद शहर में ही इसका लाभ उठा सकते हैं.
4. घर पर ही बुलाएं पार्लर
अगर बाहर बहुत धूप हो आपका पार्लर जाने का मूड नहीं बन रहा हो तो आप घऱ पर ही पार्लर वर्कर को बुला सकते हैं. इसके लिए stayglad.com पर जाकर पार्लर वर्कर को बुक कर सकते हैं. महिलाओं के लिए वेबसाइट बेहद हेल्पफुल है. घर बैठे फेशियल, स्पा, बॉडी पॉलिश जैसी कई ब्यूटी वर्क करा पाएंगे. पार्टी के लिए तैयार होने का सारा घर पर ही हो जाएगा.
5. पानी या धुलाई के लिए कपड़े
पानी की जरूरत हो तो paniwala.in पर जाकर आप घर पर ही पानी मंगवा सकते हैं. इसकी सर्विस सिर्फ दिल्ली-NCR में ही उपलब्ध है. कपड़े धुलाई के लिए pickmylaundry.in पर जाएं और सिर्फ 59 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कपड़े धोए जाते हैं. और अगर आप उन्हें प्रेस भी करवाना चाहें तो 89 रुपए प्रति किलो का चार्ज लगेगा. यह सर्विस भी सिर्फ दिल्ली-NCR में ही उपलब्ध है.