खाने में मसालो का अपना ही महत्व है, तो कुछ मसाले सेहत के लिए उपयोगी है.  सही मसाले आपके खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देते हैं, ठीक वैसे ही मसालों की प्रकृति के बारे में सही जानकारी कई बीमारियों को आपसे कोसों दूर भगा सकती हैं. आप रोज जिन मसालों को उपयोग में लाती हैं, उनके फायदे अनेक हैं. तो चलिए जानते हैं सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है मसाले.

हींग– बढ़ती ठंड के कारण आप भी कफ की शिकार हो गई हैं तो हींग को पानी में उबालें. पानी जब हल्का गर्म रहे तो उसे छानकर उस पानी को पिएं. कफ की समस्या में कमी आप खुद महसूस करेंगी. इसके अलावा गैस की समस्या के कारण अगर पेट दर्द हो रहा है तो हींग में हल्का-सा नमक मिलाएं और उसे खाएं. पेट दर्द की परेशानी दूर हो जाएगी.

तेजपत्ता – तेजपत्ता के तेज में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में यह कारगर होता है.

लाल मिर्च – लाल मिर्च में एंटीऔक्सिडेंट्स होते हैं. ये कोलेस्ट्रौल की बढ़ती मात्र पर अंकुश लगाते हैं और साथ ही कैलोरीज कम करने में भी मदद करते हैं.

 दालचीनी – यह शरीर में इंसुलिन के प्राकृतिक निर्माण को बढ़ावा देता है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है.

लौंग – दांत या मसूढ़े में दर्द है तो मुंह में एक लौंग रख लें. दर्द में लाभ मिलेगा. सीने में दर्द, बुखार, पेट की परेशानियां और सर्दी-जुकाम में भी लौंग फायदेमंद साबित होता है.

ये भी पढ़ें- मोटापे से हैं परेशान तो चबाएं इलायची, मिलेगा फायदा

इलायची –  खीर या मिठाई आदि में आप इलायची के पाउडर का इस्तेमाल तो करती ही होंगी.  मुंह की बदबू दूर करने में इलायची कारगर है. इसके अलावा पेट की समस्याओं को भी यह दूर करती है. अगर डायबिटीज की समस्या है तो साबुत इलायची खाएं.

जीरा – जीरा आयरन का एक अच्छा स्रोत है और शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने में कारगर होता है. पेट खराब होने की स्थिति में पानी में जीरा उबालने के बाद उस पानी को छानकर पीने से लाभ मिलता है.

करी पत्ता –  रायते के स्वाद को बेहतर बनाने वाला करी पत्ता खून में शुगर की मात्रा को कम करने में भी मददगार है.

मेथी – अगर डायबिटीज की शिकार हैं तो हर दिन जरा-सी मेथी खाएं. असर जल्द ही महसूस करेंगी. इसके अलावा मेथी कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मददगार होती है.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए दांतों के स्वास्थ्य और हाईजीन की महत्ता है बेहद जरूरी

पीली सरसों – सरसों का तेल शरीर की मसाज में और बालों के सही विकास में उपयोगी माना जाता है. सरसों ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्नोत है. यह आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, कैल्शियम और प्रोटीन से भी भरपूर होता है.

 काली मिर्च –  सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन से बचाने के अलावा काली मिर्च मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में भी कारगर होती है. काली मिर्च के इस्तेमाल से पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

हल्दी – तमाम दवा खाने के बाद भी कफ से निजात नहीं मिल रही है तो हल्दीवाला दूध पिएं, फायदा मिलेगा. हल्दी त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने में भी मददगार है. यह शरीर की रोगप्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाती है, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लेता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...