इसे सलमान का ईगो कहें या फिर दुश्मनी निभाने में माहिराना तेवर, कि वे जिस के पीछे पड़ जाते हैं उसे बदनाम, बेरोजगार और काफी हद तक तक बरबाद कर के ही दम लेते हैं. हिमेश रेशमिया और विवेक ओबेराय से ले कर ऋतिक रोशन इस बात की तसदीक करते हैं. इस बार उन के हत्थे चढ़ गए हैं गायक अरिजीत सिंह. पहले सलमान ने उन का गाया गीत फिल्म ‘सुलतान’ से हटवाया. अब सुना है कि उन की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी अरिजीत सिंह एक गाना गा रहे हैं लेकिन डर है कि कहीं सलमान सुलतान की तह फिर से उस गाने को फिल्म से हटवा न दें. हालांकि वे सलमान से माफी भी मांग चुके हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और