पंकज आडवाणी प्रतिष्ठित सैंगसोम 6 रेड स्नूकर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में चीन के डिंग जुनहुई के खिलाफ शिकस्त के बाद कांस्य पदक हासिल किया.

क्वार्टर फाइनल में आडवाणी को वॉकओवर मिला था क्योंकि माइकल होल्ट निजी कारणों से प्रतियोगिता से हट गए थे. जुनहुई ने आडवाणी को 7-4 :0-37, 68-0, 73-0, 41-26, 49-15, 7-57, 0-57, 67-0, 57-0, 20-34, 69-9 से हराया.

आडवाणी ने अपने प्रदर्शन पर कहा, "इस चैंपियनशिप में इस तरह की प्रतिस्पर्धा के बीच भारत के लिए पहला पदक जीतना दर्शाता है कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं इस टूर्नामेंट के लिए बाहरी व्यक्ति था और इतनी आगे तक आना काफी अच्छा लगता है."

उन्होंने कहा, "डिंग शानदार खिलाड़ी है. मैंने ग्रुप चरण में उसे हराया था लेकिन आज वह बेहतर खिलाड़ी था. मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...