बौयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड के बीच रिश्तों में लौंग टाइम ड्रिवेन फैक्टर के लिए सब से जरूरी ऐलीमैंट है, ‘कमिटमैंट’ और यही कमिटमैंट जब डगमगाने लगे तो भरोसे व ईमानदारी पर टिके इस रिश्ते को टूटने में जरा सी भी देर नहीं लगती. प्रेम संबंध में दोनों ओर से लोआयलिटी की दरकार होती है. ऐसे में एक साथी अगर भरोसा तोड़ता है, तो दूसरा साथी स्वत: ही ब्रेकअप को मजबूर हो जाता है. आजकल प्रेम की इस दुनिया में सब से ज्यादा प्रचलित कोई शब्द है तो वह है ‘प्लैटोनिक बौंडिंग.’ इस में फिजिकल रिलेशन के बगैर सिर्फ कमिटमैंट के आधार पर प्रेमसंबंध कायम किए जाते हैं. इस निष्काम प्रेम में झूठ, फरेब व बेवफाई की कोई जगह नहीं होती. 2 साथी मिल कर जब यह तय करते हैं कि वे साथसाथ चल कर निष्काम भाव से पूरे समर्पण के साथ अपने प्रेम को आगे ले जाएंगे पर जब कोई एक साथी बीच राह में बेवफाई का रास्ता पकड़ लेता है तो प्लैटोनिकता के माने बदल जाते हैं और जोड़ों के बीच ‘लवडील’ वहीं खत्म हो जाती है.

पर क्या हरेक संबंध में ऐसा हो पाता है? क्या एक साथी की दगाबाजी का अंदाजा होते ही दूसरा साथी तत्काल अपनी रिलेशनशिप पर ब्रेक लगा पाता है?

कुछ जोड़ों द्वारा ‘प्लैटोनिक बौंडिंग’ पर प्रतिक्रिया

मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाली सपना गौतम जो दिल्ली के जीटीबी नगर में रहती है, कहती है, ‘‘प्लैटोनिक लव की सब से पहली शर्त है भरोसा व विश्वास और अगर कोई इसी के साथ खेले तो दिल को ठेस पहुंचती है. ऐसे में तुरंत ऐसे रिश्ते से बाहर हो जाना ही बेहतर है. ऐसा कर के न केवल आप अपने साथी को उस के किए का सबक सिखा सकती हैं बल्कि अपने लिए आगे का रास्ता भी खोल सकती हैं, क्योंकि दोबारा उस पर विश्वास करने का मतलब है एक बार फिर ठेस खाने को तैयार होना. ‘‘मेरे साथ जब ऐसा हुआ कि मेरे फ्रैंड ने मुझे चीट किया और मुझे किसी और दोस्त के जरिए इस की जानकारी हुई, तो मैं ने तत्काल ब्रेकअप कर लिया, क्योंकि एक बार जो भरोसा तोड़ दे वह दोबारा भी ऐसा कर सकता है. अब मैं स्ट्रैसफ्री हूं और अपने कैरियर और लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हूं. अगर मैं सचाई जानते हुए भी उसी रिश्ते को ढोती रहती तो डिप्रैशन में चली जाती. मेरे लिए तुरंत ब्रेकअप ही सही चुनाव था.’’

लेकिन इस बाबत पुरुषों की राय ली गई तो उन की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई. एक सरकारी विभाग में बतौर अनुवादक काम कर रहे मनोज कुमार की प्रतिक्रिया इस से उलट और बिलकुल अलग है. वे कहते हैं, ‘‘मैं ने अपने फ्रैंड सर्कल में और अपने आसपास कई लोगों को इस मामले में सफर करते देखा है, खासकर लड़कियां इस की सब से ज्यादा भुक्तभोगी हैं. हाल का ही वाकेआ है मेरी एक सहकर्मी का अपने औफिसमेट से ताजाताजा ब्रेकअप हुआ था, मामला था वादाफरोशी का. उन दोनों में प्लैटोनिक रिश्ते के नाम पर दोस्ती हुई थी. कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक रहा. दोनों ही एकदूसरे को ले कर कमिटेड थे पर वक्त के साथ पुरुष साथी बदल गया. वर्षों के ईमानदार रिश्ते को उस ने किसी और के साथ संबंध बना कर दागदार कर दिया.

‘‘पर इस का राज खुलने से ब्रेकअप की नौबत आ गई. पुरुष मित्र ने संबंधों और पुरानी दोस्ती का वास्ता दे कर लड़की को ऐसा करने से रोक लिया, लेकिन अधिक दिनों तक स्थिति सामान्य न रह सकी. लड़का वापस अपने पुराने ढर्रे पर उतर आया. लड़की सबकुछ जान कर भी चुप रही, क्योंकि अब मामला उस के आत्मसम्मान से जुड़ा था. वह अपने औफिस में किसी को यह जताना नहीं चाहती थी कि वह टूट कर, जुड़े रिश्ते को एक बार फिर तोड़ना चाहती है. परिणाम यह हुआ कि वह आजतक सफर कर रही है और लड़का उसे चीट कर रहा है. इसलिए मेरी पर्सनल थिंकिंग है कि रिलेशन में चीटिंग का पता लगते ही युवतियों को तुरंत ऐक्शन लेते हुए रिश्ते पर विराम लगा देना चाहिए. ऐसे रिश्ते को कैरी फौरवर्ड करना यूजलैस है.’’

ऐसे करें लोआयलिटी टैस्ट

अगर आप रिश्ते में ईमानदार हैं तो आप को अपने साथी की बेईमानी का स्वत: पता चल जाएगा पर इस के लिए जरूरी है आप का केयरफुल होना. यहां कुछ चैकपौइंट दिए जा रहे हैं, इस से आप अपने साथी का लोआयलिटी टैस्ट आसानी से कर सकते हैं :

– उस के हावभाव व बौडी लैंग्वेज पर ध्यान दें. कहीं उस में कोई बदलाव तो नजर नहीं आ रहा.

– क्या वह बातबात पर आप से कुछ छिपाने की तो कोशिश नहीं कर रहा.

– आप से नजरें चुराना तो शुरू नहीं कर दिया.

– क्या आप से इन दिनों कामुकताभरी बातें तो नहीं करता, कुछ ऐसा जिसे पहले आप ने रिलेशनशिप में कभी नोटिस नहीं किया, मसलन, बातबात पर टच करना, चिपकने की कोशिश करना, सुनसान जगह पर मिलने की जिद करना आदि.

– आप में बिलकुल इंटरैस्ट न ले रहा हो. बातबात में ऐक्सक्यूज मी कह कर फोन पर बिजी हो जाता हो.

– सैक्स संबंधी बातों में उलझाने की कोशिश करता हो.

– सब से बड़ी बात कि आप के हां कहने की देरी हो और वह फटाफट हमबिस्तर होने के लिए तैयार हो जाए.

पवित्र रिश्ता सच की डोर से बंधा होता है. अगर रिलेशनशिप में ताउम्र कमिटेड रहने का वादा किया है तो उसे निभाएं जरूर. अगर लोआयलिटी से रिश्ते को निभा रही हैं और दूसरा बेईमानी कर मजे उड़ा रहा है तो ऐसे रिश्ते को तुरंत गुडबाय कहने में ही भलाई है, क्योंकि इस से आप भावनात्मक रूप से प्रभावित हो सकती हैं.

क्या करें जब पता चले रिश्तों में डिसलोआयलिटी का

–       अगर आप प्लैटोनिक रिलेशनशिप में हैं और अचानक आप को अपने पार्टनर के किसी और के साथ रिश्ते में होने की बात पता चले तो एकदम से प्रतिक्रिया न करें. थोड़ा संयम बरतें और मामले की तह तक जाएं.

–       कोई तो वजह होगी जिस से उस ने आप की लोआयलिटी तोड़ी होगी, उस वजह का पता लगाने की कोशिश करें.

–       अगर राज फाश भी हो जाए तो गुस्से में आ कर कोई ऊटपटांग हरकत न कर बैठें, इस से आप की अपनी इमेज खराब हो सकती है. बेहतर है मिलबैठ कर आपसी सहमति से रिश्ते पर विराम लगाएं.

–       अगर आप का साथी रिश्ते को जारी रखने की गुजारिश भी करता है तो उसे बिलकुल ऐक्सैप्ट न करें. आप दोबारा धोखा खा सकती हैं.

–       इस ब्रेकअप को ले कर बिलकुल स्ट्रैस में न पड़ें. इस से आप ही का नुकसान होगा. नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करें और आगे बढ़ें.

–       सब से अहम बात है कि भावनात्मक रूप से कभी न टूटें. यह आप को अवसाद में डाल सकता है.

–       रिलेशन को रिऐक्सैप्ट करने का मौका बिलकुल न दें. क्या फायदा उस रिश्ते का जिस में आप पूर्ण समर्पण के साथ जुड़ी हैं पर दूसरा आप के भरोसे की धज्जियां उड़ा रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...