लोग अब अपने घरों के लुक को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं, अब वे बारीक से बारीक पहलुओं पर ध्यान देते है और जब बात घर की सजावट की आए तो इसमें भी पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखे गए हैं. जहां पहले घरों में लाइट केवल रोशनी के लिए लगाई जाती थी, लेकिन आजकल लाइट घर की साजसजावत से लेकर लाइफस्टाइल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. लाइट डौक्टर एक्सपर्ट्स की मानें तो घरों में कूल कलर की लाइट के इस्तेमाल करने के बजाए वार्म कलर की लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. कूल कलर की लाइट से जहा मन विचलित रहता है वहीं वार्म कलर मन को स्थिर रखती है. आइए जानते हैं प्राची लोड फौउन्डिंग पार्टनर और सीईओ , लाइट डौक्टर से कि घरों में परफेक्ट लाइट रिजल्ट पाने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना
- रूम की लाइट
सस्पेंडेड लाइट जैसे की पेंडेंट्स और शेंडलीर लगाने से पहले आपको रूम की हाइट का ध्यान रखना चाहिए. लाइट न ही ज्यादा ऊंचाई पर होनी चाहिए और न ही ज्यादा ज़मीन के पास. एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपके रूम की हाइट 9 फुट है, सीलिंग पर लगने वाली लाइट 12 -24 इंच नीचे होनी चाहिए. ध्यान रखे लाइट चलते हुए आपसे न टकराए.
- डायनिंग एरिया के लिए लाइट
अगर आप डयनिंग टेबल के ऊपर लाइट लगवाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि लाइट के बेस और टेबल के सरफेस के बीच 30 से 36 इंच का अंतर होना चाहिए.आमतौर पर छोटी लाइट को नीचे किया जा सकता है. थोड़ी सी क्रिएटिविटी और कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने डयनिंग एरिया को सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बना सकते हैं.
- प्री प्लानिंग है जरूरी
जैसे घर बनाने से पहले हर कार्नर का लेआउट बनाया जाता है , ठीक उसी प्रकार लाइट के लेआउट को भी प्रीप्लान करना जरूरी है. उदहारण के लिए अगर आप फाल्स सीलिंग पर शेडलीर लाइट लगवाने की सोच रहे हैं तो फिनिशिंग स्टेज में ब्रेकेज से बचने के लिए आपको पहले ही सपोर्ट फ्रेम लगवा लेना चाहिए. ऐसे ही इलेक्ट्रिक केबल, प्लग सॉकेट्स की प्लेसमेंट को भी पहले से ही प्लान करना जरुरी होता है.
- लेयरिंग लाइटिंग
अब आपको समझ आ गया होगा कि लाइट का उपयोग अब सिर्फ रोशनी के लिए ही सीमित नहीं है. एक्सपर्ट्स के अनुसार गुड लाइट में लेयरिंग को भी प्रैक्टिस किया जा सकता है. लेयरिंग और बेहतरीन रिजल्ट के लिए एम बीएंट, ए कसेंट और टास्क लाइट का कौम्बिनेशन सबसे बेहतरीन माना जाता है. दीवारों और फ्लोर पर एम बीएंट लाइट (फर्स्ट लेयर) लगाई जाती है. जिससे घरो में सफाई में मदद मिलती है. वहीं एक्सेंट लाइट उसी कार्नर को पहले की तुलना में बेहतरीन दिखाता है. ये लाइट किसी भी कार्नर को डेकोरेटिव बनाने के लिए लगाई जाती है और इस लाइट में टेबल लैंप, फ्लोर लैंप के कई औप्शन मिल जाते हैं. तीसरी लेयर टास्क लाइट की लगाई जाती है.
इन सब पहलुओं पर चर्चा करने के बाद आप समझ ही गए हैं कि परफेक्ट लाइट घर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लाइट आपके मूड, हेल्थ और लाइफस्टाइल पर अहम भूमिका निभाती है. इसलिए घरों में लाइट लगवाने से पहले लाइट डौक्टर के सुझावों पर जरूर ध्यान दे.