छोटे पर्दे का पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में दर्शकों को लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि जब प्रेरणा ने कुकी की जान बचाई तब से मिस्टर बजाज का बिहेव प्रेरणा के लिए बदलता जा रहा है. और ऐसे में मोकै मिलते ही उन्होंने प्रेरणा का तलाक भी दे दिया.

अब मिस्टर बजाज चाहते हैं कि प्रेरणा अनुराग के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी पाए. ऐसे में इस शो के दर्शकों अनुराग और प्रेरणा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के  अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि प्रेरणा अनुराग को बताएगी कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है. अनुराग काफी खुश होगा.

View this post on Instagram

At last she had to accept her because of Anu's love but I'm sure when Anu will loss her memory, Mohini will be the one to become a hurdle firstly like the previous time? This is temporary? Fc~ @ibfiltera ❤️ {Don't forget to watch Kasautii Zindagii Kay on TV at 8.pm Mon-Fri on Star plus. Let's rise kasautii back in TRP ratings. If our not giving the TRP made Bajaj out then our giving highest TRP can change the upcoming tracks too. Please don't post the whole epi on IG. Precap,Edits and updates are fine to keep the excitement intact}. . . . . @iam_ejf @the_parthsamthaan #ejf #erica #ericafernandes #ps #parth #parthsamthaan #theparthsamthaan #anuragbasu #prernasharma #anupre #parica #earth #kzk #kzk2 #kasautiizindagiikay #kasautiizindagiikay2 #bestjodi

A post shared by ???? ?????? ??? (@parica.squad) on

ये भी पढ़ें- मैं आसान कहानी पर फिल्म नहीं बनाना चाहता था : तुषार हीरानंदानी

लेकिन इस शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में एक हादसा होने वाला है. जी हां इस हादसा को अंजाम कोमोलिका देने वाली है.

अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा अनुराग और प्रेरणा अपनी शादी की खुशी मनाएंगे तो वहीं दूसरी ओर कोमोलिका उसकी जिंदगी में फिर से वापसी करने की तैयारी करेगी. जल्द ही आप देखेंगे कि अनुराग का एक्सीडेंट हो जाएगा और इस एक्सीडेंट की प्लानिंग और प्लौटिंग कोमोलिका ही करने वाली है. इसी के साथ ही कोमोलिका धीरे-धीरे अनुराग को ये यकीन भी दिला देगी कि प्रेरणा के पेट में पल रहा बच्चा मिस्टर बजाज का है.

जब प्रेरणा को पता चलेगा कि अनुराग उस पर शक कर रहा है तो वह उससे दूर जाने का फैसला करने लगेगी. ऐसे में एक बार फिर से अनुराग और प्रेरणा की राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के 2’:  क्या कोमोलिका की नई चाल से फिर से अलग हो जाएंगे अनुराग और प्रेरणा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...