किचन एक्सेसरीज की किचन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आजकल ये काफी महंगे मिलने लगे है. पर किचन को ट्रेंडी लुक देने के लिए इनका इस्तेमाल करना जरुरी है. तो आइए जानते हैं कैसी होनी चाहिए आपकी किचन एक्सेसरीज.
– जूसर-मिक्सर-ग्राइन्डर जैसी चीजें और माइक्रोवेव जैसी एक्सेसरीज किचन की शोभा बढाते हैं. माइक्रोवेव खरीदते समय एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि माइक्रोवेव किचन के हिसाब से लें. यदि किचन छोटा है तो उसी के हिसाब से माइक्रोवेव लें.
– चिमनी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. भारत में वसा युक्त खाना ज्यादा बनता है तो इन चीजों को ध्यान में रखते हुए चिमनी ऐसी लेनी चाहिए जो धुएं पर काबू करने में कारगर हो.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: इस दिवाली पर अपने पेट्स का भी रखें ध्यान
– अगर किचन में रंगों की बात करें तो किचन की दीवारों में हमेशा हल्के रंगो का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि किचन मे तेज रोशनी का होना बहुत जरूरी होता है और गहरे रंग अक्सर रोशनी को दबा देते हैं, इसलिए किचन में हमेशा लाइट यलों, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन रंगों का इस्तेमाल करें.
– किचन में सामान रखने के लिए रैक बहुत जरूरी है, पर किचन में स्पेस को ध्यान में रखते हुए रैक बनवाना चाहिए. आप वुडेन की जगह ग्लास का भी रैक बनवा सकती हैं. यह देखने में भी अच्छा लगेगा और सामान को ढूंढने में भी आपको असुविधा नहीं होगी, क्योंकि आपकों आसानी से पता चल जाएगा कि कौन-सा सामान कहां है.