कंप्यूटर या टैब पर एक साथ कई टैब खोलने से वह धीमा हो जाता है या फिर हैंग होता है तो गूगल क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर वन टैब एक्सटेंशन की मदद ले सकते हैं.

इस एक्सटेंशन को ब्राउजर में शामिल करने के लिए यूआरएल में one tab टाइप करें, वहां नीचे की तरफ आपको क्लिक का विकल्प मिलेगा उसे दबा दें.

इसके बाद यह एक्सटेंशन आपके ब्राउजर में दिखाई देना लगेगा. इसका प्रयोग करने के लिए इसके आइकन पर क्लिक करना होगा.

यह आइकन यूआरएल बॉक्स में दाईं ओर मिलेगा. जब भी आप एक साथ कई टैब खोलें तो इस आइकन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही सारे टैब वन टैब वाले आइकन में आ जाएंगे.

यानि ब्राउजर में सिर्फ एक टैब खुला रहेगा और बाकी सभी ओपन टैब की लिस्ट होगी. इसके जरिए सिर्फ एक क्लिक में सारे टैब्स रिस्टोर, डिलीट या ‘शेयर एज वेब पेज’ कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...