बिजनेस में औफर का सहारा आमतौर पर औफ सीजन में लिया जाता था. हर बिजनेस का एक औफ सीजन होता है. कारोबारी हमेशा से ही फेस्टिव सीजन को लेकर बहुत उत्साहित रहता है. उसे उम्मीद रहती है कि फेस्टिव सीजन में उसकी अच्छी कमाई हो जायेगी. जिससे औफ सीजन में कुछ लुभावने औफर के सहारें उसका बिजनेस चलता रहेगा. पितृपक्ष के पहले से फेस्टिवल सीजन शुरू होता है. पितृपक्ष में खरीददारी लोग कम करते हैं इसके बाद वापस खरीददारी का समय शुरू हो जाता है. पितृपक्ष के पहले गणेश उत्सव से ही फेस्टिवल माना जाता है. गणेश उत्सव में जिस बिजनेस की उम्मीद की जा रही थी वह इस बार नहीं दिखा है. गणेश उत्सव में भी बिजनेस का बढ़ाने के लिये औफर का सहारा लेना पडा. फैशन डिजाइनिंग स्टोर चलाने वाली नेहा दीप्ति कहती हैं ‘इस बार औफर के सहारे ही पूरा समय गुजर रहा है. बड़े- बड़े स्टोर में भी औफर लगा रहा. ऐसे में अब फेस्टिवल सीजन में भी औफर का ही सहारा लग रहा है.

केवल कपड़ों की दुकानों का ही यह हाल नहीं है. महिलाओं से हमेशा गुलजार रहने वाला ब्यूटी सेक्टर भी औफर की मजबूरी में फंसा है. ब्यूटी एक्सपर्ट पायल श्रीवास्तव का अपना ब्यूटी सैलून है. वह कहती है कि औफ सीजन में ब्यूटी सर्विस में औफर देने पड़ते है. पहले डिसकाउंट तक कम से कम दिया जाता था. अब बिजनेस के लिये पहले ही औफर देने पड़ रहे है.’ यही हालत ज्वैलरी बिजनेस के भी है. इन्द्रेष स्तोगी कहते हैं ‘सोना मंहगा होने से अब ज्वैलरी की खरीददारी कम होने लगी है. अभी तक लोगों को लग रहा था कि फेस्टिवल सीजन में तेजी आयेगी पर ज्वैलरी बनाने वाले से लेकर बेचने वाले तक में कोई उत्साह नहीं है. उनको लग नहीं रहा कि फेस्टिवल सीजन में बिजनेस में कोई बहुत तेजी आयेगी.‘

ये भी पढ़ें- मां बेटी का रिश्ता है सबसे खास

आटो सेक्टर के बाद कपड़ा, ब्यूटी और ज्वैलरी बाजार में भी फेस्टिवल की तेजी नहीं दिखाई दे रही है. पितृपक्ष के बाद फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में सामान निर्माता जिस तरह से नये डिजाइन, नये उत्साह के साथ काम करते थे वह नहीं दिख रहा है. कपड़ा कारोबारी दीपक कुमार कहते हैं ‘सबसे अधिक परेशानी में हैंडवर्क करने वाले कारीगर है. मंहगी कढ़ाईदार कपड़ों का क्रेज कम हो गया है. हम लोग बनारसी साड़ी का काम करते हैं. इस बार वाराणसी के साड़ी बिजनेस में तेजी नहीं दिख रही है. लखनवी चिकन की कढ़ाई अब मशीनों से सूरत में तैयार होने लगी है. ऐसे में बिजनेस में फेस्टिवल सीजन को लेकर जो उसाह दिखता था वह नहीं दिख रहा. जानकार मानते हैं कि बिजनेस मैन फेस्टिवल सीजन के लिये भी नये नये औफर लेकर आने की तैयार में है. उनको लगता है कि बिना औफर के फेस्टिवल सीजन भी मंदा रह सकता है.

ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में बढ़ रहा मैटरनिटी फोटो शूट का क्रेज

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...