स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. अब जल्द ही इस सीरियल में दो धमाकेदार एंट्री होने वाली है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नायरा लीजा से कह रही है अगर अखिलेश, सुरेखा संग खुश नहीं है तो उन्हें लीजा से शादी करनी पड़ेगी. नायरा की ये सारी बात सुन लेगी और वो इस सच्चाई को मानने से इंकार करेगी और नायरा को जोरदार थप्पड़ भी मारेगी.

अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा. मेकर्स जल्द ही इस शो में लव और कुश को बड़ा दिखाने वाले है. जी हां अब इस सीरियल की कहानी एक नयी मोड़ लेने वाली है. आने वाले नए एपिसोड में नयापन लाने के लिए सुरेखा-अखिलेश और लीजा के एंगल को भी निकाल दिया है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक और नायरा को लीजा-अखिलेश के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: शो के प्रोड्यूसर ने बताई वजह, जश्न में हिना खान क्यों थी गायब

अखिलेश की सच्चाई जानकर पूरे गोयनका परिवार में खूब हंगामा भी होने वाला है. सुरेखा तुरंत ही अखिलेश से तलाक लेने का फैसला भी करेगी. इस एंगल के खत्म होने के बाद सीरियल में लव-कुश की रीएंट्री होगी. खबरों के अनुसार लव-कुश भले ही नायरा और कार्तिक को अपना सब कुछ मानते थे, लेकिन रीएंट्री के बाद वह उनसे नफरत करने लगेंगे.

दरअसल उनको ये लगने लगेगा कि नायरा और कार्तिक की वजह से ही उनके माता-पिता का तलाक होने वाला है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और नायरा लव-कुश को कैसे समझाएंगे और आगे की कहानी क्या मोड़ लेने वाली है. तो वही उधर नायरा और कार्तिक एक दूसरे के काफी करीब आ रहे हैं. जो वेदिका को नागवार गुजरेगा. ये तो निश्चित है इस शो में आने वाले दिनों में आपको धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘‘सेक्शन 375″: यौन अपराधों पर प्रासंगिक व बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...