अक्सर आपके घर में लोगों को आना-जाना लगा रहता हैं, ऐसे में फर्श पर गंदगी फैलना लाजिमी है. लेकिन कई बार फर्श पर ऐसे दाग पड़ जाते है कि जिन्हें घंटों मेहनत लगाकर साफ करने पर भी चमकाया नहीं जा सकता.

ऐसे में फर्श मैला नजर आने लगता है. अगर आप भी अपने घर के फर्श को चमकाएं रखना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जो घर के फर्श को चमका सकते हैं.

नींबू– फर्श को चमकाने में नींबू सबसे अच्छा तरीका है. थोड़े से पानी में नींबू का रस मिलाएं और इस पानी से फर्श को साफ करें. इससे फर्श पर मौजूद सारे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- परदे देेते हैं स्टाइलिश लुक

सिरका– अगर घर में लाइट कलर की टाइल्स लगी है तो 1 कप सिरके में पानी डालें. अब उसी पानी के साथ फर्श को साफ करें. इससे फ्लोर चमकता दिखाई देगा. इसे रोजाना करें, तभी अच्छा परिणाम मिलेगा.

साबुन और गर्म पानी– एक बाल्टी में गर्म पानी और साबुन या सर्फ मिला लें. फिर इस पानी में पोछा लगाएं. इससे फर्श अच्छे से साफ होगा और उसका कालापन भी गायब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- होमकेयर टिप्स: रखें इन 5 बातों का ख्याल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...