संयुक्त परिवार में रहने के लाभ:

1. चीजें शेयर करने की आदत

सयुंक्त परिवार में रहना कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. यहां आप चीजों को शेयर करना सीखते हो. चाहे खाना हो, रूम हो, खिलौने हो, कार हो या आलमारी, आप अपनी चीज़ें दूसरों के साथ बांट कर आनंद लेने का हुनर बचपन से ही सीख जाते हो. आप को इस का फायदा भी मिलता है. यदि कोई चीज़ जो जरुरी है और आप के पास नहीं वह घर के दुसरे सदस्य के जरिये आसानी से उपलब्ध हो जाती है. कभीकभी जीवन का ऐसा दौर भी आता है जब आर्थिक परेशानी आप का रास्ता रोकने को तैयार हो जाता है. ऐसे समय में भी सयुक्त परिवार की बदौलत आप परेशानियों से आसानी से उबर सकते हैं.

2. बरबादी कम होती है.

एक शोध की मानें तो जो लोग अकेले रहते हैं वे संसाधनों की बर्बादी 50 % तक ज्यादा करते हैं. एक साथ रहने का सब से अधिक फायदा यह है कि आप संसाधनों को बर्बाद नहीं करते। जो लोग अकेले रहते हैं वे बिजली, पानी, गैस जैसी चीज़ें भी अधिक खर्च करते हैं। उन्हें अधिक किराया देना पड़ता है और हर चीज़ अलग से खरीदनी पड़ती है. यदि घर में कई लोग होते हैं और आपस में खर्चे भी बांट लेते हैं जिस से ओसत रूप से कम पैसे खर्च होते हैं। जाहिर है मनी मैनेजमेंट संयुक्त परिवार में अधिक देखने को मिलता है.

3. कम तनाव

अकेले रहने वालों को जीवन में अधिक तनाव का सामना करना होता है, जबकि संयुक्त परिवार में लोग अधिक खुशहाल रहते हैं। ए‍क साथ रहने का यह भी फायदा है कि आप अधिक हेल्दी और हैप्पी रहते हैं। क्यों कि आप अपने दुःख दर्द दूसरों से बाँट पाते हैं. दुःख के समय किसी अपने का साथ और सर पर प्यार भरा हाथ बहुत मायने रखता है.

4. सेफ्टी वौल्व

सयुंक्त परिवारों में अगर पति बेवफाई की ओर बढ़ता है या फिर वह पत्नी से मारपीट करता है तो ऐसे में घर के बाकी सदस्य पति को उस की गलत हरकतो के लिए समझाता है। ऐसे में परिवार महिलाओं के लिए एक तरह से सेफ्टी वौल्व की तरह काम करता है।

5. बच्चों के पालनपोषण में मदगार

बच्चों के पालनपोषण के लिए संयुक्त परिवार का माहौल अच्छा माना जाता है.बच्चे कब दादादादी बुआ चाचा के हाथों पल जाते है पता ही नहीं चलता. बच्चे के मानसिक विकास क्व लिए भी भरा पूरा परिवार अच्छा साबित होता है.

कैसे निभाएं सयुंक्त परिवार में

1. परिवार में एकदूसरे के प्रति प्यार और लगाव बना रहे इस के लिए सब से जरुरी है कि हम अपने बच्चों को बड़ों की इज़्ज़त करना सिखाएं। यह बात केवल बच्चों पर ही लागू नहीं होती बल्कि घर के बड़ों को भी इस बात का ख़याल रखना चाहिए कि वे अपने से बड़ों को पूरा सम्मान दे ताकि परिवार की कड़ियाँ आपस में जुड़ी रहे.

2. बच्चों के सामने कभी भी किसी से भी बद्तमीज़ी से या चिल्लाचिल्ला कर बात न करें। बच्चे वैसा ही सीखते हैं जैसा उन्हें घर का माहौल मिलता है. अपने बच्चों को सदैव बुज़ुर्गों के प्रति विनम्र और छोटे बच्चों के प्रति संवेदनशील होना सिखाएंऔर खुद भी ऐसा ही व्यवहार करें.

3. एकल परिवार में बच्चों को जरुरत से ज्यादा लाड़प्यार मिलता है जिस से वे कई बार ज़िद्दी हो जाते हैं. जितना हो सके अपने बच्चों को ज़मीन से जुड़े रहना सिखाएं।

4. बच्चों को अपने बचपन की कहानियां सुनाते हुए यह अहसास दिलाने का प्रयास करें कि कैसे आप खाने से ले कर कपड़ों तक को भाईबहनों के साथ साझा किया करते थे. इस से आप के बच्चे भी अपने चचेरे भाईबहनों के साथ प्रेमपूर्वक रहना सीखेंगे.

अगर आप हैं घर की बहू

अगर आप एक संयुक्त परिवार की बहू हैं तो आप को कुछ बातों का ख़याल जरूर रखना चाहिए तभी आप पूरे घर को बाँध कर रख सकेंगी और सब का प्यार पा सकेंगी ;

यदि किचन में आप की सास, देवरानी या जेठानी खाना बना रही हैं तो आप को उन की मदद जरूर करनी चाहिए. भले ही आप ऑफिस से थक कर आई हों या कहीं और बाहर से आ रही हों. कम से कम सामान्य शिष्टाचार के नाते ही सहयोग देने की पेशकश जरूर करें. स्वाभाविक है कि ऐसे में वे मना ही करेंगी लेकिन ऐसा करने पर आप के प्रति उन का रवैया जरूर और भी सकारात्मक और प्रेमपूर्ण हो जाएगा. आप की यह छोटी सी कोशिश परिवार के प्रति आप को जिम्मेदार दिखायेगा.

यदि घर में किसी बच्चे का बर्थडे है या कोई अच्छा रिजल्ट ले कर आया है तो आप का दायित्व बनता है कि आप उसे इस अवसर पर बधाई दें और उस की हौसलाअफजाई करें. घर में हो रहे छोटेमोटे उत्सवों के मौके पर घरभर में अपने प्रयासों से ख़ुशी की लहर फैलाएं.

अगर आप को घर के काम नहीं आते है तो घर की महिलाओं से वक्त मिलने पर बात करें, उन से घर के काम सीखने का प्रयास करें. ऐसा करते समय अपने मन में किसी भी तरह की हिचकिचाहट न रखें.

घर में होने वाले कामों, फैसलों पर खुल कर अपनी राय दें. उन्हें साफ़ तौर पर बताएं कि आप क्या चाहती हैं न कि बाद में पति से शिकायतबाजी करें.

अपने सासससुर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। घर में कोई बीमार हो तो हर संभव उस की मदद करें. ऐसी बातें न सिर्फ आप के पति को आकर्षित करेंगी बल्कि घर का हर सदस्य आप का दीवाना हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...