भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 158 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया मगर उनकी इस पारी ने टीम के कप्तान विराट कोहली जरूर टेंशन में आ गए हैं. राहुल की इस पारी से विराट के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.
कैसी परेशानी में हैं विराट कोहली
दरअसल लोकेश राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में जगह दी गई थी. टीम में ओपनर के तौर पर मुरली विजय और शिखर धवन फिक्स थे. अब राहुल को जैसे ही मौका मिला उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और कमाल की पारी खेल दी.
अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए अगर मुरली विजय फिट हो जाते हैं तो कोहली के सामने ये परेशानी खड़ी हो जाएगी कि वो मुरली विजय, शिखर धवन और लोकेश राहुल में से किसे टीम में ओपनर के तौर पर चुने.
मुरली टेस्ट मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. हालांकि पहले टेस्ट में इंडीज के खिलाफ वो फेल हो गए थे. वहीं पहले टेस्ट में धवन ने अच्छी पारी खेली थी. इसके बाद लोकेश राहुल को जैसे ही मौका मिला उन्होंने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 158 रन की पारी खेल दी.
खैर अब तीसरे टेस्ट के लिए इनमें से किसी दो खिलाड़ी को ही टीम में ओपनर के तौर पर शामिल किया जाएगा. अब वो दोनों कौन होंगे ये देखना दिलचस्प रहेगा.
रहाणे का विराट रिकॉर्ड
वहीं मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने भी अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और शतक लगाया. रहाणे का ये वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहला शतक है जबकि ये उनके टेस्ट कॅरियर का सातवां शतक था.
इसके अलावा रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में वो कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी अन्य खिलाड़ी ने नहीं किया था.
खेली कमाल की पारी
अजिंक्य रहाणे पहली बार वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आए हैं. हालांकि पहले टेस्ट में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे मगर दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल करते हुए शानदार शतक लगाया.
रहाणे ने 231 गेंदों का सामना करते हुए इंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. अपनी इस पारी में रहाणे ने 13 चौके और दो छक्के लगाए. रहाणे पहली पारी में 108 रन बनाकर नाबाद रहे.
रहाणे ने किया ये कमाल
अजिंक्य रहाणे ने वर्ष 2013 से अब तक लगातार भारत के लिए 8 टेस्ट सीरीज खेले हैं. इन टेस्ट सीरीज के मैचों में रहाणे ने कम से कम एक इनिंग में 90 या उससे ज्यादा रनों की पारी जरूर खेली है. वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने ऐसा किया है.