आपको इस भागदौड़ भरी जिंदगी में रोज धूल, धूप और प्रदूषण से सामना करता पड़ता है. आपको अपने चेहरे को प्रदूषण से बचाने के लिए क्लीपअप करने की बहुत आवश्यकता होती है. अब ऐसे में आप घर पर फेस क्लिनअप कर सकती हैं. और वो भी पार्लर जैसा क्लिनअप. तो आइए जानते हैं, घर पर आप कैसे फेस क्लीनअप कर सकती हैं?

घर पर पाएं पार्लर जैसा फेस क्लीनअप

सबसे पहले एक चम्मच गेहूं के आटा में एक चम्मच दही डालें. फिर आधा चम्मच नींबू का रस इसमें डालकर, इसे मिलाएं. और आप चेहरे पर इसे लगा सकती हैं. इससे फेस की टैनिंग हटाता है. इसके अलावा फेस को गोरा करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें-  फेशियल के बाद भूलकर भी न करें ये 6 काम

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर लगाएं. कुछ देर के बाद फेस धो लें और ये पैक स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है.

गरमी के मौसम में पोर्स ओपन हो जाते हैं इसलिए पोर्स बंद करने के लिए पूरे फेस पर गुलाब जल लगा लें. ये काफी असरकारक होता है.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें लिपस्टिक और आईशैडो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...