आम का सलाद को बनाने के लिए प्याज, पुदीना, कच्चे आम लैट्यूस की जरूरत होती है. इस सलाद को आप मिनटों में तैयार कर सकती हैं.
सामग्री
कच्चा आम (1 1/2 कप)
प्याज (1/3 कप)
लाल मिर्च (1 टी स्पून)
पुदीने (1/8 कप)
लैट्यूस (1/3 कप)
पाम शुगर (1 टी स्पून)
सोया सौस (स्वादानुसार)
ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं दाल पिज्जा
बनाने की विधि
कच्चे आम को छीलकर कददूकस कर लें, इसके बाद प्याज के स्लाइस कर लें.
कच्चे आम और प्याज के साथ बाकी सामग्री को मिला लें.
मूंगफली को क्रश करके इसमें डालें और इसे लैट्यूस पर सर्व करें.
ये भी पढ़ें- जानें, कैसे बनाएं पालक दाल खिचड़ी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और