Download App

कुलदीप यादव ने आयरलैंड के खिलाफ बना दिया विश्व रिकौर्ड

भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी-20 मैच में 76 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा, शिखर धवन और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव रहे. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जहां अर्धशतक ठोके तो वहीं कुलदीप यादव ने चार आयरिश बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी के फंदे में फंसाया. इस मैच में कुलदीप यादव ने एक विश्व रिकौर्ड भी अपने नाम कर लिया.

कुलदीप ने बनाया विश्व रिकौर्ड

कुलदीप यादव ने इस मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए. इसी के साथ कुलदीप यादव अब अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा (16) विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकौर्ड नीदरलैंड्स के लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर माइकल रिपन के नाम था. रिपन ने 17 टी-20 मैच में 15 विकेट चटकाए थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर कुलदीप ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

कुलदीप ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

sports

कुलदीप ने इस मैच में सिर्फ 21 रन देकर चार शिकार किए और ये क्रिकेट के सबसे छोटे फौर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुलदीप को मैन औफ द मैच का अवौर्ड भी मिला. टी-20 क्रिकेट में इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में आया था. उस मैच में यादव ने 4 ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.

रिपन से काफी आगे कुलदीप

कुलदीप यादव ने रिपन का विश्व रिकौर्ड तो तोड़ा ही, लेकिन खास बात ये रही कि उन्होंने ये रिकौर्ड उनके करीब-करीब आधे मैच खेलकर तोड़ा है. रिपन ने 17 टी-20 मैच में 15 विकेट चटकाए थे, लेकिन कुलदीप ने ये काम अपने नौवें टी-20 मैच में ही कर दिया.

यादव ने पहली बार किया ये काम

आयरलैंड के खिलाफ खेला गया ये भारतीय टीम का 100वां टी-20 मैच था. इस मैच में इस फिरकी गेंदबाज ने एक ऐसा काम कर दिया, जो ये इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कभी नहीं कर सके थे. इस मैच में कुलदीप ने एक मेडन ओवर भी फेंका और ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उनका पहला मेडन ओवर रहा. इससे पहले उन्होंने 8 टी-20 मैच खेले थे और इन सभी मुकाबलों में वो कभी भी मेडन ओवर फेंकने में सफल नहीं हुए थे.

आखिर कैसे बर्बाद हो गए विजय माल्या, क्या थी उनकी गलती

‘किंग औफ गुड टाइम्स’ के नाम से मशहूर विजय माल्या भारत आने को बेताब हैं. भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज भी चुकाने को तैयार हैं. करीब 2.5 साल बाद विजय माल्या ने भारत लौटने की इच्छा जाहिर की है. कभी भारत के मशहूर कारोबारियों में शुमार विजय माल्या के बर्बादी की कहानी पूरी फिल्मी है.

कहा जाता है कि फिल्मी घराने से लेकर कौरपोरेट लौबी तक और खेल जगत में भी माल्या का सिक्का चलता था. पार्टीज और रंगीनियों के लिए माल्या मशहूर थे, यही वजह थी कि उन्हें किंग औफ गुड टाइम्स कहा जाता था. लेकिन, एक गलती ने इस बिजनेस टायकून का पूरा तख्तो-ताज पलटकर रख दिया और ‘किंग औफ गुड टाइम्स’ बन गया ‘किंग औफ बैड टाइम्स.’

इस लेख में हम जानेंगे विजय माल्या की उन गलतियों के बारे में जो वक्त के साथ उनपर भारी पड़ गई और एक गलती की वजह से विजय माल्या आज किस हालत में हैं पूरी दुनिया इस बात को जानती है. तो चलिये आपको बताते हैं विजय माल्या द्वारा की गई गलतियों के बारें में जिसने माल्या को अर्श से फर्श पर पहुचा दिया है.

2007 में हुई थी बड़ी गलती

साल 2005 में विजय माल्या ने किंगफिश एयरलाइंस की शुरुआत की थी. उनका किंगफिशर एयरलाइंस को एक बड़ा ब्रैंड बनाने का सपना था. इसीलिए माल्या ने साल 2007 में देश की पहली लो कौस्ट एविएशन कंपनी एयर डेक्कन का टेकओवर किया था. इसके लिए उन्होंने 30 करोड़ डौलर यानी 1,200 करोड़ रुपए (2007 में 1 डौलर लगभग 40 रुपए के बराबर था) की भारी रकम खर्च की थी. साल 2007 में किया गया एक सौदा माल्या के लिए सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. इस सौदे के पांच साल के भीतर माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो गई और उनका पूरा कारोबारी साम्राज्य लगभग खत्म हो गया.

दूसरी बड़ी एविएशन कंपनी

इस सौदे से माल्या को तत्‍काल फायदा तो हुआ और 2011 में किंगफिशर देश की दूसरी बड़ी एविएशन कंपनी भी बन गई. लेकिन, कंपनी एयर डेक्कन को खरीदने के पीछे के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और बढ़ती फ्यूल कौस्ट ने औपरेशन लागत बढ़ा दी. इससे कंपनी को बड़ा घाटा उठाना पड़ा.

business

आखिरकार बंद हो गई किंगफिशर

माल्या ने एक और गलत फैसला लिया. माल्या ने एयर डेक्कन के साथ गोद लिए हुए बेटे की तरह व्यवहार किया. विलय के बाद माल्या को उम्मीद थी कि एयर डेक्कन के कस्टमर किंगफिशर की ओर रुख करेंगे, लेकिन इसका उल्‍टा होने लगा. आखिर में एयर डेक्कन (किंगफिशर रेड) के कस्टमर दूसरी लो कौस्ट एयरलाइंस की ओर रुख करने लगे. इस प्रकार अक्टूबर 2012 में किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो गई. इसका असर माल्या के कारोबारी साम्राज्य पर भी पड़ा, जो अब लगभग खत्म होने के कगार पर है.

माल्या की फेल होती रणनीति

साल 2012: किंगफिशर एयरलाइंस का स्टाफ सैलरी नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल पर चले गए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किंगफि‍‍शर एयरलाइंस (केएफए) के अकाउंट्स सीज कर लिए और केएफए का परिचालन बंद हो गया. अक्टूबर में सरकार ने केएफए का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया. वहीं, माल्‍या ने कर्ज का बोझ कम करने के लिए अपनी शराब कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स में हिस्‍सेदारी बेचने की पेशकश की. ब्रिटिश कंपनी डियाजियो हिस्‍सा खरीदने के लिए राजी हो गई.

सन 2013: डियाजियो ने 6,500 करोड़ रुपए में यूएसएल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. लेकिन, केएफए को कर्ज देने वालों को पैसे वापस नहीं दिए गए.

सन 2014: यूनाइटेड बैंक ने यूनाइटेड ब्रुवरीज होल्डिंग्स को जानबूझकर कर्जा नहीं चुकाने वाला घोषित कर दिया.

सन 2015: डियाजियो ने माल्या को कहा कि वह यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन का पद छोड़ दें, लेकिन माल्या ने इनकार कर दिया.

सन 2016: डियाजियो के साथ समझौते के तहत चेयरमैन का पद छोड़ा और बदले में उन्हें 515 करोड़ रुपए मिले. लेकिन, बैंकों के आग्रह पर डेट रिकवरी ट्रिब्‍यूनल ने पैसे निकालने पर रोक लगा दी.

क्यों हुई विजय माल्या की यह हालत

शराब का व्यवसाय उन्हें पिता विट्ठल माल्या से विरासत में मिला था. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों से लोगों को चुना और इस शराब उद्योग को एक कार्पोरेट रूप दिया. लेकिन, झटके में नई कंपनियां खरीदने की उनकी आदत और कई बार तो बिना बही-खाते की जांच के ही फैसला लेने की वजह से विजय माल्या की यह हालत हो गई है. माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन इस मकसद से शुरू की कि उन्हें शराब कारोबारी नहीं बल्कि शराब उद्योगपति समझा जाए. यही वजह थी कि वो अपनी एयरलाइन में यात्रियों को वो सारे सुख देना चाहते थे, जो कोई और कंपनी सोचती भी नहीं थी.

मुनाफे पर पड़ा बुरा असर

यात्रियों के लिए उन्होंने मंहगी विदेशी पत्र-पत्रिकाएं मंगवाई, पर शायद वे कभी गोदाम से बाहर निकल ही नही पाईं. कंपनी के मुनाफे पर इन बातों का बुरा असर पड़ना ही था. यही वजह से रही कि समय-समय पर कर्ज लेने वाले माल्या पर बोझ इतना बढ़ गया कि वह उसे चुकाने में ही नाकाम साबित हुआ और देश छोड़कर फरार हो गया.

अपने बेटे की शादी में नीता अंबानी ने डांस कर लगाया चार चांद

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई एक भव्‍य कार्यक्रम में गुरुवार को श्लोका मेहता के साथ मुंबई में हुई. जैसा की अक्‍सर होता है, अंबानी के किसी भी फंक्‍शन में बौलीवुड सितारे दिल खोलकर शिरकत करते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी हुआ, जब शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई बड़े सितारे इस महफिल में पहुंचे.

लेकिन इन बड़े-बड़े सितारों की चमक के बीच नीता अंबानी के डांस ने सोशल मीडिया पर जैसे सभी का ध्‍यान अपनी तरफ खींच लिया है. बेटे की सगाई के इस मौके पर नीता अंबानी ने बेहद शानदार डांस किया. तो वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी घर में आने वाली इस नई दुल्‍हन का पूरे रीति रिवाज से स्‍वागत किया.

गुरुवार को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस फंक्‍शन के कुछ इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं. एक वीडियो में नीता अंबानी सगाई के इस मौके पर डांस करती दिख रही हैं. नीता अंबानी एक अच्‍छी क्‍लासिकल डांसर हैं और बेटे की सगाई के मौके पर उन्‍होंने एक क्‍लासिकल डांस की प्रस्‍तुति दी.

इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा अपने कथित बौयफ्रेंड निक जोनास के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो दोनों पति पत्नी हैं.

bollywood

बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे की शादी की घोषणा इसी साल मार्च में की थी. श्‍लोका मेहता, आकाश की स्‍कूल मेट रह चुकी हैं. इनकी शादी इसी साल दिसंबर में हो सकती है. 30 जून को इस जोड़े की मुंबई में सगाई होने वाली है.

इन ऐप्स की मदद से घटाएं अपना बढ़ा हुआ वजन

क्या आप मोटापे से परेशान हैं? क्या आप व्यस्त समय के कारण Gym जानें का समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 4 अलग अलग मोबाइल ऐप लेकर आए हैं जो डाइट से लेकर आपकी सेहत तक का ध्यान रखते हैं. ये ऐप आपके डाइट प्लान का पूरा विवरण देते है की आपको कब-कब पानी पीना है या कब आपको खाना है और क्या क्या खाना है इसकी जानकारी देते हैं. इन ऐप्स को सही से फौलो करने पर आप चार किलो तक अपना वजन घटा सकते हैं. तो जानते हैं इन ऐप्स के नाम और फीचर्स के बारे में.

MyFitnessPal: ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ऐप को 4.6 स्टार मिला है. ऐप को 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. ऐप की साइज 24 एमबी है.

ऐप के फीचर्स: ऐप में 6 लाख ये ज्यादा का डाटाबेस मौजूद है, जिसमें कई तरह के डाइट्स की जानकारी मिलती है. ऐप काफी लोकप्रिय है. ऐप में बारकोड स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐप की मदद से आप किसी भी खाद्य पदार्थ की कैलोरी का हिसाब लगा सकते हैं. मोटिवेट करने के लिए ऐप्स में कई तरह के टिप्स मिलते हैं. ऐप आपका डाइट प्लान तैयार करता है. इस प्लान के जरिए आप अपने वजन को  कंट्रोल कर सकते हैं.

30 Day Fitness Challenge: ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ऐप की साइज 11एमबी है, इसे 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू दिया है. ऐप को प्ले स्टोर पर 4.8 रेटिंग मिली है.

technology

ऐप के फीचर्स: यह एक फिटनेट ऐप है. ऐप में कई सारे लेवल दिए गए हैं, आपको उन लेवल को फौलो करना है. ये ऐप फिटनेस लवर्स की पहली पसंद में से एक है. ऐप में आपके फूड डायट से लेकर हेल्थ एक्टिविटी तक की सारी जानकारी मिलती है.

Lose It: ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ऐप को 4.4 स्टार मिला है, जिसे 66 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. ऐप की साइज 33 एमबी है.

ऐप के फीचर्स: ऐप आपसे आपके बारे में कुछ सवाल करेगा. इन सवालों का आपको जवाब देना होगा, जिनके आधार पर ऐप आपका फूड प्लान तैयार करेगा. ऐप को आप डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप आपकी एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकता है.

Water Drink Reminder: ऐप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार मिला है. ऐप को 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. ऐप की साइज 7.2 एमबी है.

ऐप के फीचर्स: ऐप आपको बताता है कि दिनभर में आपको कितनी बार और कब-कब पानी पीना है. गूगल फिट के जरिए ऐप आपके वजन को भी मौनिटर करता है. ऐप में चार्ट और लौग की मदद से आप अपनी सारी जानकारी को देख सकते हैं. ऐप में सिड्यूल करने के साथ आप अपने डाटा को बैकअप भी कर सकते हैं. दरअसल हम सब जानते हैं कि मोटोपा कम करने में पानी की एक बड़ी भूमिका रहती है.

HealthifyMe: ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ऐप को 4.6 स्टार मिला है. ऐप की साइज 27 एमबी है.

ऐप के फीचर्स: ऐप में इस बात का दावा किया गया है कि प्लान फोलो करने पर आप एक महीने में 2 किलोग्राम तक वजन घटा सकते हैं. ऐप आपके फिटनेस डारगेट को सेट करता है. ऐप को आप डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.

इंटरनेट चलाने के दौरान अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान, तो फौरन आजमाएं ये उपाय

आप कुछ भी वेबसाइट पर सर्च करते हैं, तो कुछ देर बाद ही फेसबुक पर उससे संबंधित विज्ञापन आपकी वौल पर दिखने शुरू हो जाते हैं. कभी-कभी तो फेसबुक पर ऐसे विज्ञापन भी दिखने लगते हैं, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते. अगर आप चाहें, तो अपनी फेसबुक वौल पर आने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे.

विज्ञापनों को ऐसे करें सीमित

  • फेसबुक के विज्ञापन को सीमित करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लौगइन करना होगा. फिर सेटिंग्स में जाएं, यहां पर सबसे नीचे आपको ऐड का विकल्प मिलेगा. उसके नीचे ऐड प्रिफरेंसेज पर क्लिक करें. यहां सबसे पहले ‘योर इंट्रेस्ट’ का विकल्प मिलेगा.
  • उसमें आप देख सकते हैं कि आपने किसे लाइक किया है और किन वेबसाइट्‌स व फेसबुक पेज में रुचि दिखाई है. आप चाहें, तो यहां से पेज रिमूव कर सकते हैं.

technology

  • यहां दूसरा औप्शन ‘एडवर्टाइजर्स यू हैव इंटरैक्टेड’ का है. इसमें वे कमर्शियल लिंक्स शामिल हैं, जिन पर आपने कभी क्लिक किया है या अपनी रुचि दिखाई है. आप चाहें, तो उसे भी यहां से रिमूव कर सकते हैं.
  • तीसरा सेगमेंट ‘योर इंफौर्मेशन’ का मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके साथ ही कई विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जैसे आप कहां काम करते हैं, रिलेशन में हैं या सिंगल, जौब, एजुकेशन आदि. ये वे सूचनाएं हैं, जिन्हें फेसबुक एडवर्टाइजर के साथ शेयर करता है.
  • अब आप चाहें, तो इन सूचनाओं को हाइड कर सकते हैं. विकल्प सामने होगा. यह कोशिश करें कि कम से कम सूचनाएं दूसरी कंपनियों को दें. हो सके, तो आप उसे भी हाइड कर दें.
  • इसके नीचे ‘ऐड सेटिंग्स’ का विकल्प भी मिलेगा, जहां आपसे तीन तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति मांगी जाती है. पहला ऐड बेस्ड औन डेटा फ्रौम पार्टनर, दूसरा आपकी एक्टिविटी के आधार पर और तीसरा आपके सोशल एक्शन के आधार पर. यदि आप विज्ञापन देखना चाहते हैं, तो किसी को अनुमति दे सकते हैं, नहीं तो सभी को औफ कर दें. इसके लिए आपको ‘नौट अलाउड’ करना है.
  • सबसे अंत में ‘हाइड ऐड टौपिक्स’ का विकल्प है, इसमें आपके सामने कुछ टौपिक्स होंगे, जिन्हें फेसबुक ऐड में आप हाइड कर सकते हैं. यहां औप्शन होगा कि आप उन टौपिक्स को 6 माह, साल भर या फिर हमेशा के लिए हाइड करना चाहते हैं.

नीली जर्सी पहन भारत का प्रतिनिधत्व करना चाहता हूं : आर अश्विन

कलाई के युवा स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत की वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह गंवाने वाले अनुभवी औफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि दूसरे उनकी खेल शैली को ‘‘कैसे देखते हैं.’’ अश्विन ने कहा कि, मैं नीली जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, लेकिन यह तय करना मेरे हाथ में नहीं है.

अश्विन के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा को लेग स्पिनर जोड़ी युजवेंद्र चहल और ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव के हाथों टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है. वनडे टीम से हटाए जाने के बाद से अश्विन से लगातार उनके भविष्य को लेकर सवाल किया जाता रहा है और उन्होंने इस बार भी हमेशा की तरह नपा तुला जवाब दिया.

उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की अपनी टीम ‘डिंडीगुल ड्रैगन्स’ को पेश किए जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि दूसरे लोग (टीम प्रबंधन एवं चयनकर्ता) मेरे खेल को कैसे देखते हैं. इस पर निश्चित रूप से मेरा नियंत्रण नहीं है.’’

sports

अश्विन ने कहा, ‘‘किसी भी दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी की तरह मैं भी नीली जर्सी पहनना और विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. यह साफतौर पर मेरे मन में बसा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने करियर के इस दौर में, मैं शारीरिक औरमानसिक रूप से केवल अपने खेल का लुत्फ उठाने पर ध्यान दे रहा हूं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं सकारात्मक सोच बनाए रखना चाहूंगा ताकि इसे दोनों हाथों से लपक सकूं.’’

बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान हो चुका है और इन दोनों टीमों में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है. वहीं, दूसरी और युजवेंद्र चहल और ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव की जोड़ी स्पिन विभाग में बेहतरीन काम कर रही है.

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज में इस जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रिकॉर्ड विकेट अपने नाम कर एक नया इतिहास रचा था. इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के साथ पहला टी-20 मैच खेला जा चुका है. इस मैच में भी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जीत के हीरो बने. इस मैच में बाएं हाथ के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव (21 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (38 रन पर तीन विकेट) की फिरकी के जादू के सामने नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

बता दें कि आयरलैंड ने टौस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड पर 76 रन की आसान जीत दर्ज की.

Vivo 19 जुलाई को लांच करेगी अब तक का सबसे अनो स्मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो इंडिया में एक बेहतरीन फ्लैगशिप फीचर वाला स्मार्टफोन लौन्च करने वाली हैं. आपको बता दें, यह लौन्च 19 जुलाई को होना है. हाल ही में वीवो ने 12 जून को चाइना में नेक्स S और नेक्स A स्मार्टफोन लौन्च किये थे. लेकिन अभी यह निश्चित नहीं है कि भारत में भी यही स्मार्टफोन लौन्च किए जाएंगे.

इस वीवो नेक्स का सबसे बड़ा हाइलाइटेड फीचर है, इसका पौपअप सेल्फी कैमरा. साथ ही कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में साउंडकास्टिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे फोन की स्क्रीन स्पीकर में बदल जाएगी.

इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा बेहद ही अनोखा है. यह एक पॉप अप सेल्फी कैमरा है. जिसे जरूरत पड़ने पर हाईड और अनहाईड किया जा सकता है. आपको बता दें, इसमें डिस्प्ले की बजाय अलग से फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वीवो नेक्स S के फीचर्स

नेक्स S एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो कम्पनी के उस फनटच 4.0 पर काम करेगा. 6.95 इंच की स्क्रीन के साथ 1080×2316 पिक्सल रेसोलुशन और 19.3:9 आस्पेक्ट रेश्यो में उपलब्ध होगा. यह एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करेगा. साथ ही स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा.

कैमरे की बात करें तक इसमें पीछे की तरफ 12+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है और फ्रंट कैमरा सबसे शानदार और अनोखा है. फ्रंट में एक पॉपअप कैमरा है जो 8MP का है. कनेक्टिविटी में ड्यूल 4G LTE के साथ ही वाई फाई, ब्लूटूथ, OTG जैसे फीचर्स मिलेंगे.

वीवो नेक्स A के फीचर्स

यह स्मार्टफोन वीवो नेक्स S जितना बेहतर तो नहीं है फिर भी इसमें 6.59 इंच की स्क्रीन जो 1080×2316 पिक्सल रिसोलूशन और 19.3:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है. इसके साथ ही 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 710 का प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इसमें भी पीछे की तरफ नेक्स S की तरह ही 12+5MP ड्यूल कैमरा और फ्रंट में 8MP का एक पॉपअप सैल्फी कैमरा दिया गया है. 128 जीबी स्टार्सगे के साथ इसमें 4G लेते, ब्लूटूथ, वाईफाई और OTG जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है ‘‘नागमणि – नाग का गहना’’

नाग और नागिन को लेकर अब तक हौरर या प्रतिशोध लेने वाली फिल्में ही बनती आई हैं, मगर पहली बार लेखक व निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे पति पत्नी प्रीति प्रकाश की जोड़ी नाग नागिन को ही केंद्र में रखकर वर्तमान समय के हालातों को देखते हुए एक सामाजिक संदेश परक फिल्म ‘‘नागमणि-नाग का गहना’’लेकर आ रहे हैं.

‘‘मां कैलादेवी फिल्मस’’ के बैनर तले बाबू राजोरिया निर्मित इस फिल्म में इस बात को रेखांकित किया है कि कि वर्तमान समय में पैसा कमाने की अंधी दौड़ में नई पीढ़ी किस तरह अपने जमीर को बेच रही है. खुद फिल्म की कहानी व पटकथा लेखक तथा निर्देशक जोड़ी की प्रीति कहती हैं- ‘‘यूं तो हमारी फिल्म ‘नागमणि-नाग का गहना’ में मुख्य तौर से एक नाग-नागिन के प्यार की कहानी है. कई बार लोग मजाक-मजाक में ऐसी बात बोल देते हैं, कि कभी-कभी वह सच भी हो जाती है और फिर उससे विभिन्न समस्याएं उपजती हैं. एक बार नागिन भी मज़ाक में ऐसी ही कुछ बात बोल जाती है, जिसके चलते बहुत सारे घटनाक्रम बन जाते हैं. इसके अलावा वर्तमान में देष व समाज में जो देखने-सुनने मिल रहा है कि लोग खासतौर से युवा पीढ़ी पैसे कमाने के लिए किस तरह गिर रहे हैं, किस तरह अपने जमीर को बेच रहे हैं, यही इसमें फोकस किया गया है.’’

निर्देशक जोड़ी प्रीति प्रकाश के प्रकाश मूलतः बुलंदशहर (उ.प्र.)निवासी हैं. वह तकरीबन 10-12 साल पहले फिल्में में गीत लिखने का सपना लेक मुंबई पहुंचे थे. पर सफलता न मिलते देख उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों के हिंदी में डबिंग राइट्स लेकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया. इससे उन्होने धन व शोहरत दोनो कमाई. इसी दौरान दिल्ली से मुंबई आकर लेखक के तौर पर संघर्ष कर रही प्रीति से प्रकाश की मुलाकात हुई. समान रचनात्मक रूचि के चलते दोनो करीब आ गए और शादी कर ली. आज इनके दो बेटे हैं. अब अपनी निर्देषक जोड़ी बनाकर बतौर निर्देषक पहली फिल्म ‘नागमणि-नाग का गहना’लेकर आ रहे हैं.

फिल्म के दूसरे निर्देशक प्रकाश अपनी फिल्म की चर्चा करते हुए कहते हैं- फिल्म ‘नागमणि-नाग का गहना’ के बारे में हम लोग यही कहेंगे कि यह एक स्वस्थ मनोरंजक व पारिवारिक फिल्म है, जिसे प्रत्येक दर्शक-वर्ग के लोग पसंद करेंगे. फिल्म में जरा भी अश्लीलता नहीं है. इसमें कुल 6 गीत हैं, जिनके गायक कलाकार हैं शाहिद मालिया, खुशबू जैन, रमाकांत व्यास, अर्पिता बोबरे और गोविन्द विद्यार्थी आदि.यहां एक बात विशेष तौर से हम कहना चाहेंगे कि इस फिल्म का विषय नाग-नागिन वाली अन्य फिल्मों से एकदम हटकर है और उम्मीद है कि फिल्म अवश्य ही सफल होगी, सभी को पसंद आएगी.’’

फिल्म ‘‘नागमणि-नाग का गहना’’ के नायक बाबू राजोरिया हैं. अन्य कलाकर हैं- कंचन सोनी, प्रिया सचन, आशा व्यास, अजय राठौर, मनीषा सोनी, प्रतिभा गोरेगांवकर, अब्दुल गफ्फार खान और अरुण बख्शी आदि. लेखक – निर्देशक प्रीति – प्रकाश, गीत प्रदीप वर्मा, प्रीति-प्रकाश, संगीत रमाकांत व्यास व वैष्णव देवा, नृत्य अशोक संकट एवं सिनेमेटोग्राफर हिमांशु मिश्रा.

रुपये में गिरावट से आम आदमी को क्या होता है नुकसान

डौलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. गुरुवार को भी रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली. रुपया 28 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. इस बड़ी गिरावट के साथ रुपए 69 के स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है. यह इतिहास का सबसे निचला स्तर है. जानकारों की मानें तो रुपए में गिरावट जारी रह सकती है. लेकिन, अगर रुपया कमजोर होगा तो सिर्फ देश को ही नुकसान नहीं होता है बल्कि, आम आदमी पर रुपये की कमजोरी का बड़ा असर होता है. आइये जानते हैं अगर रुपया होगा कमजोर तो आप पर क्या फर्क पड़ेगा.

रुपये की कमजोरी से आपको होते हैं ये 4 बड़े नुकसान

महंगाई बढ़ने का खतरा

रुपया के सामने डौलर मजबूत होने से कच्चे तेल के दाम बढ़ जाएंगे. ऐसे में सीधे तो पर पेट्रोल-डीजल के दाम पर असर होगा. पिछले कुछ दिनों में क्रूड के सस्ता होने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली थी. इसके अलावा जो देश कच्चे तेल का इंपोर्ट करते हैं, उन्हें ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे. भारत के लिए ज्यादा खतरा इसलिए है क्योंकि, क्रूड के महंगा होने से सीधे तौर पर महंगाई बढ़ सकती है.

बढ़ेगा इंपोर्ट बिल

रुपया कमजोर होने की स्थिति में भारत जहां भी डौलर के मुकाबले पेमेंट करता है, वह महंगा हो जाएगा. सीधे तौर पर समझें को भारत का इंपोर्ट बिल बढ़ जाएगा. इसका सीधा असर भी उपभोक्ताओं पर पड़ता है.

business

विदेश में पढ़ाई होगी महंगी

अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई कर रहा है तो इससे उसकी पढ़ाई भी महंगी हो जाएगी. पहले के मुकाबले ज्यादा फीस, हौस्टल बिल्स और करेंसी कन्वर्ट के भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

विदेश घूमना महंगा होगा

रुपये की कमजोरी से विदेश यात्रा महंगी हो जाएगी. ज्यादातर देशों में डौलर में भुगतान होता है. करेंसी कन्वर्ट कराने के लिए भी आपको डौलर के मुकाबले ज्यादा भारतीय रुपये खर्च करने होंगे.

आम आदमी पर ये भी होगा असर

– रुपये के कमजोर होने से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों और दालों की कीमतें बढ़ सकती हैं.

– रुपये में गिरावट से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का आयात महंगा हो जाएगा.

– डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई बढ़ जाएगी, जिसके चलते महंगाई में तेजी आ सकती है.

– भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट आयात करता है.

– इसके अलावा, भारत बड़े पैमाने पर खाद्य तेलों और दालों का भी आयात करता है.

– तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

एयरसेल-मैक्सिस डील : जांच अधिकारी की होगी जांच

सर्वोच्च न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ जांच को हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस हलफनामे को आधार बनाया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी दोषी व्यक्ति को, चाहे वह कितने भी ऊंचे पद पर हो, उसे संरक्षण नहीं दिया जाएगा.

केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह एयरसेल-मैक्सिस डील मामले की जांच को मुकाम पर ले जाएगा. डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने न्यायालय से कहा कि वे खुश हैं कि केंद्र सरकार एयरसेल-मैक्सिस डील मामले की जांच को मुकाम तक पहुंचाने के दौरान ईडी अधिकारी के खिलाफ लगे आरोपों की भी जांच करेगी.

राजेश्वर सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग करने वाले रजनीश कपूर कल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वे एक खोजी पत्रकार हैं. सुनवाई के दौरान आज केंद्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में राजेश्वर सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपी थी.

रिपोर्ट पर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने कहा था कि ईडी के अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ इस जांच रिपोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए संवेदनशील सूचनाएं हैं. इसे सबके साथ साझा नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी रिपोर्ट को देखने के बाद कल दोपहर बाद अपना फैसला सुनाया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें