दुनिया पिछले 20 साल में बहुत तेजी से बदली है और अगले 20 साल में यह और तेज रफ्तार से बदलेगी हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिस से रोजगार की दुनिया का समूचा परिदृश्य भी बदलाबदला नजर आएगा. आज जो क्षेत्र अभी हलकीफुलकी चर्चाओं, उम्मीदों और अनुमानों में हैं, अगले 10 साल में वे अपनी जगह बना लेंगे और 20 साल बाद ये रोजगार के नए क्षेत्र दुनिया की धुरी होंगे. इसलिए अगर आप कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आने वाले दिनों में होने वाले आमूलचूल बदलाव को ध्यान में रख कैरियर की ऐसी राह चुनें जो भविष्योन्मुखी हो. यहां हम ऐसे ही कुछ क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं :

फोटोनिक्स : रोशन हो जाएं राहें

यह कोर्स बेहद भविष्योन्मुखी है. आने वाले समय में कैरियर की अपरिमित संभावनाएं इस पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. देशविदेश में इस की बड़ी मांग है. फोटोनिक्स का क्षेत्र मूलत: उन लोगों के लिए है जिन की विज्ञान में रुचि है और उन्हें भौतिक विज्ञान बहुत भाता है. फोटोनिक्स का अध्ययन प्रकाश के मूल कण फोटोन से संबंधित है. औप्टिकल टैक्नोलौजी यानी प्रकाश संबंधी विज्ञान और तकनीक तथा इलैक्ट्रौनिक्स का यह सुमेल है. यह कोर्स आप को प्रकाश के उत्सर्जन, प्रसारण, उस की पहचान तथा बदलाव की तकनीक में  दक्ष बनाता है.

फोटोनिक्स सरकारी या निजी कंपनियों में फोटोनिक इंजीनियर के रूप में काम करते हैं पर ये वैज्ञानिक, शोधार्थी तथा पेशेवर के तौर पर भी काम कर सकते हैं. इन का काम अधिकतर फोटोनिक उपकरणों, उत्पादों की डिजाइन, निर्माण या उन की जांच वगैरा करना होता है. इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की भारी कमी है इसलिए फोटोनिक्स के विशेषज्ञों की मांग वैश्विक तौर पर बहुत ज्यादा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...