1. नाखूनों व आसपास की त्वचा की सफाई के लिए घर पर ही नीबू के रस में पानी व चीनी मिला कर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. फिर हाथों को गुनगुने पानी से साफ कर के सुखा लें.
  2. चेहरे पर से ब्लैकहैड्स दूर करने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस से ब्लैकहैड्स वाली त्वचा पर हलका मसाज करें. इस से ब्लैक हैड्स हट जाते हैं और त्वचा साफ रहती है.
  3. अगर आप का मैटल का डस्टबिन है तो उस के अंदर से आने वाली दुर्गंध को समाप्त करने के लिए उस में पुराने अखबार डाल कर आग लगा दें. आग तत्काल दुर्गंध समाप्त कर देगी.     
  4. घर को हमेशा व्यवस्थित रखें. घर से टूटी व बेकार चीजों को बाहर फेंकें. सजे हुए घर में बैठ कर अच्छा महसूस होगा और इस का सीधा प्रभाव आप के मन पर पड़ेगा.
  5. बच्चे को हर सुबह एक अंडा खिलाएं. इस में मेमोरी बढ़ाने वाले तत्त्व होते हैं. यह दिमाग के सैल्स को बढ़ाता है. जितने ज्यादा सैल्स उतना तेज दिमाग.
  6. बालों को सीधा करने का आसान तरीका है, उन को धोने से पहले उन पर दूध लगाएं. इस से बालों को पोषण मिलेगा और बाल सीधे भी हो जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...