ब्राजील के रियो में ओलिंपिक चल रहा है, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यहां के चोर निशाना बना रहे हैं. वे बेखौफ चलते रास्ते पर्यटकों के हैंडबैग, वॉलेट लेकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं कुछ चोर तो पकड़ में भी आ जाते हैं और उनकी धुनाई शुरू हो जाती है, लेकिन वे चोरी करना नहीं छोड़ते.
रियो डि जेनेरियो का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चोर चोरी के लिए पर्यटकों के पीछे पड़ जाते हैं.
ब्राजील में चल रहे रियो ओलिंपिक ने वहां के चोरों को लूट का मौका दे दिया. कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें टीनएज लड़के दिनदहाड़े वहां आए पर्यटकों का सामान छीनते नजर आ रहे हैं. ये लड़के खुलेआम ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पर्यटकों से ज्यादातर उनके पर्स, मोबाइल, ईयर फोन और इसी तरह के गैजेट्स छीने जा रहे हैं. ऐसी घटनाओं के वक्त ये लड़के कभी अकेले होते हैं तो कभी ग्रुप में.
रियो ओलंपिक में चोरी हो रहा सामान, सुरक्षा बढी़
ओलंपिक में भाग लेने के लिए पहुंचे आस्ट्रेलियाई दल का एक लैपटाप और टीम पोशाकें चोरी हो गईं हैं, जिसके कारण ओलंपिक खेल गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आस्ट्रेलियाई दल की नेता किटी चिलर ने बताया कि आग लगने की एक घटना के बाद जब उनके खिलाडिय़ों और अधिकारियों को बाहर जाने के लिए कहा गया तब यह चोरी हुई.
उन्होंने कहा कि पांचवें तल से साईकिलिंग के हमारे एक अधिकारी का लैपटाप चुरा लिया गया. आइटी से जुड़े हमारे उपकरणों से भी छेड़छाड़ की गई. बीच में जब मैं अंदर आई तो मैंने तीन अग्निशमन अधिकारियों को हमारी टीम शर्ट ले जाते हुए देखा. मैं नहीं जानती कि वे कौन थे. मुझे नहीं पता कि वे कितनी शर्ट लेकर गए और हां यह चिंता का विषय है." चिलर ने कहा कि आग लगने की घटना के बाद आयोजकों ने ओलंपिक गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन