स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों मजेदार कहानी देखने को मिल रही है. जिसे देखना दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रणवीर और सीरत शादी  के बंधन में बंध गए हैं. जिससे परिवार वाले काफी ज्यादा खुश हैं.

लेकिन कार्तिक अभी भी अपनी नायरा की यादों में खोया हुआ है. वह उससे बाहर नहीं आना चाहता है. जिस वजह से वह इन दिनों पहले से ज्यादा परेशान रहने लगा है.

वहीं सीरत चाहती हैं कि कार्तिक भी अपने जीवन में आगे बढ़ें वह भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करें. जो कि कार्तिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता है. सीरत अक्सर इसी ख्यालों में डूबी रहती है कि उसकी शादी के बाद कार्तिक का क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni स्टार अंकिता गेरा ने राशि पुरी संग रचाई शादी, फैंस दे रहे

लेकिन वह इस बात को समझने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. इसी दौरान गोयनका परिवार में एक गेम खेला जाएगा . जिसमें अगर जो जीतेगा उसकी बात सामने वाले को माननी पड़ेगी. ऐसे में सीरत कार्तिक से यह गेम जीत जाएगी और वह कार्तिक से कहेगी कि तुम भी शादी कर लों. जिससे गोयनका परिवार इस फैसले से खुश हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya : प्रीता के ससुराल में बजेगी शहनाई, बहन सृष्टि बनेगी देवरानी

लेकिन कार्तिक उदास हो जाएगा. अब देखना यह है कि आखिर कौन होगी वह लड़की जिसके साथ कार्तिक लेगा साथ फेरे.  यह ट्विस्ट गोयनका परिवार में कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा. फैंस वैसे सीरत के शादी के बाद कार्तिक के शादी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें- करण और निशा रावल को एक करेंगी राखी सावंत, सोशल मीडिया पर कही ये बात

खैर अभी तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में उस लड़की की एंट्री नहीं हुई है जिससे कार्तिक शादी करने वाला है. अब इस सीरियल में मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...