टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)  को कोर्ट के चक्कर से अब जाके राहत मिल गई है, जिसके बाद से श्वेता (Shweta Tiwari)   काफी ज्यादा खुश हैं. श्वेता अपने बेटे रेयांश  (Reyansh) की कस्टडी के लिए कोर्ट से लड़ाई लड़ रही थीं, जिसके बाद अब जाकर अदालत का फैसला उनके पक्ष में आया है.

साथ ही श्वेता के पति अभिनव (Abhinaw)  को सप्ताह में एक बार बेटे रेयांश से मिलने की अनुमति कोर्ट की तरफ से मिली है, वो भी परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी के साथ मिल सकते हैंं, अकेले में नहीं. वो भी श्वेता (Shweta Tiwari)  के घर के आस-पास मिल सकते हैं, इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें अनुमति दिया है कि अभिनव चाहे तो दिन में 30 मिनट तक अपने बेटे से बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra ने किया बड़ा खुलासा , Nisha Rawal को बताया गलत

कोर्ट के इस आदेश से टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी काफी ज्यादा खुश हैं, उन्होंने मीडिया के सामने अदालत के फैसले पर खुशी जताई है, एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि मैं यहीं चाहती थीं, मैं इस फैसले से काफी ज्यादा खुश हूं,

ये भी पढ़ें- इस महीने दुल्हन बनेंगी Mouni Roy जानें कौन है दूल्हा

आगे उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से वह बहुत ज्यादा परेशान थीं, वह जहां भी जाती थी अपने बेटे के साथ अभिनव पीछा करते हुए पहुंच जाता था, और वह हंगामा करना शुरू कर देता था, जिससे मैं परेशान हो जाती थीं, कई बार वह मेरे घर पर भी आकर हंगामा करता था,

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show : Navjot Singh Sidhu के लिए अपनी कुर्सी

अदाकारा श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिससे एक बेटी है पलक तिवारी, वहीं श्वेता और अभिनव की यह दूसरी शादी थी, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों में तनाव पैदा होने लगा था, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...