पंजाब कांग्रेस में उठा सियासी बवाल दिन प्रति दिन बढ़ते नजर आ रहा है. यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके मुख्य कारण हैं पूर्व क्रिकेटर और शेरो शायरी के बादशाह नवजोत सिंह सिद्धू. उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
जिसके बाद से लगातार कई तरह कि बातें हो रही हैं. वहीं कुछ लोग अर्चना पूरन सिंह के मजे ले रहे हैं कि अब उनकी नौकरी पहले से ज्यादा खतरे में आ गई है. जबसे सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है तबसे लोगों ने सोशल मीडिया पर इस सवाल को उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसे देखते हुए अर्चना सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह सिद्धू के लिए अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- Bade Achche Lagte Hai 2 : राम ने मानी प्रिया की मां की बात तो नंदिनी को
https://www.instagram.com/p/CUXxd75IlUb/?utm_medium=share_sheet
एक रिपोर्ट में बातचीत करते हुए अर्चना ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर सिद्धू वापस आएंगे तो वह कुर्सी उनके लिए खाली कर देंगी. आगे अर्चना ने कहा कि इस कुर्सी के लिए वह कई सारे ऑफर को ठुकरा दिया है. अगर वह आएंगे तो मैं अपने बाकी के काम को भी सही से समय दे पाऊंगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और अनुज में होगा डांस कम्पटीशन, अनुपमा और
https://www.instagram.com/p/CUWsKEAoHTV/?utm_medium=share_sheet
अर्चना ने कहा कि इस शो कि वजह से मैं बाकी कई सारे प्रोजेक्ट्स के लिए हां नहीं भरती जो इंडिया से बाहर के हैं. अर्चना के इस बात से साफ लग रहा है कि उन्हें इस कुर्सी का कोई भी मोह नहीं है. वह जब चाहे तब इस कुर्सी को छोड़ने को तैयार हैं.