हिना खान वैसे तो अपने फैंस के बीच में छाई रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं लेकिन इस बार हिना खान ऐसा वीडियो शेयर की हैं जिसके बाद वह ट्रोलिंग का शिकार बन गई हैं. हिना खान इन दिनों अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं.

हिना ने आधी रात को स्विमसूट पहनकर आधीरात को फोटो शेयर की है लेकिन लगता है उनके फैंस को यह अंदाज रास नहीं आया है. हिना के कुछ फैंस जहां उन्हें ऐसे कपड़े पहनने और तस्वीर शेयर करने के लिए मना किया, वहीं कुछ फैंस इतना भड़क गए कि उन्हें धर्म कि दुहाई देने लगें.

ये भी पढ़ें- Nikki Tamboli की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटीव, खुद को किया आइसोलेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

वहीं कुछ फैंस ने उन्हें मुसल्मान होने पर धब्बा बताया. एक फैन ने हिना की तस्वीर को देखकर कहा कि कुछ तो शर्म करों. मुस्लिम के नाम पर धब्बा है तू तो. एक ने कहा खुदा को मुंह भी दिखाना है.

एक महिला फैन ने लिखा कि प्लीज ऐसा मत करो यार तुम मुस्लिम हो. एक ने कहा कि यह वाकई परेशआन करने वाली फोटो है. तुम्हारी कपड़ों की चॉवाइस को मैं पसंद करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि तुम अपनी संसक्कृति को भूल जाओ.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर हुआ वायरल

अभी तक इस तस्वीर पर 9 घंटों में 4 लाख 45 हजार लाइक आ चुके हैं. जबकी 47000 हजार यूजर्स कमेंट कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान कुरामाठी आईलैंड में गई हुई हैं. हिना खान अब टीवी से ज्याद वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आना चाहती हैं.

उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था कि वह अब बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती हैं. इसलिए वह छोेटे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं देती हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टर अरुण गोविल हुए बीजेपीे में शामिल , फैंस दे रहे बधाई

हिना खान अपनी निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ घूमती नजर आती हैं. हिना के फैंस रॉकी को भी खूब पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...