आज से 10 दिन बाद बिग बॉस 14 का फिनाले होने वाला है. जिससे पहले ही घर की शांति भंग हो गई है. इसके पीछे की वजह है सभी घर वालों के कनेक्शन . हर दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा इस घर में देखने को मिलता रहता है.

इन दिनों सभी कंटेस्टेंट फिनाले में जानें के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखाई दे रहे हैं. जैस्मिन भसीन इस घर में एली गोनी का कनेक्शन बनकर आई हैं. जब से उनकी एंट्री हुई है वह लगातार रुबीना दिलाइक की बुराई करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा : बबीता जी ने जेठालाल को घर से बाहर निकाला,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एली गोनी जैस्मिन भसीन को कई बार समझा चुके हैं कि इस वक्त रुबीना दिलाइक के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं . उनके साथ कुछ भी जैस्मिन ऐसा न करें जिससे उनके रिश्ते खराब हो जाए. लेकिन जैस्मिन भसीन कहा किसी कि सुनने वाली हैं. वह लगातार बुराईयां करती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए भिड़ीं रुबीना और जैस्मिन,जमकर हुई तू तू मैं मैं

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में दिखाया गया है कि जैस्मिन भसीन राहुल महाजन से रुबीना दिलाइक की बुराई करती नजर आ रही हैं कि वह इस शो में नहीं आना चाहती थी दोबारा जिसकी वजह सिर्फ रुबीना दिलाइक है. वहीं एली गोनी के लिए उन्हें आना पड़ा.

जैसे ही इस बात की जानकारी एली गोनी को लगी उन्होंने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि उन्हें जीवन में शांति चाहिए दुख नहीं और जैस्मिन भसीन की क्लास लगाई.

ये भी पढ़ें- जल्द ही एजाज खान की दुल्हन बनेंगी पवित्रा पुनिया, जानें कब होगी शादी

वहीं रुबीना दिलाइक ने टिकट टू फिनाले का टॉस्क जीत लिया है. नॉमिनेट होने कि वजह से वह इस टिकट का इस्तेमान नहीं कर सकती था लेकिन उन्होंने अपने पॉवर का इस्तेमाल किया है और वह विनर हो गई हैं.

इस हफ्ते राखी सावंत और देबालीना भट्टाचार्जी का नाम वोटिंग लिस्ट में सबसे नीचे हैं. लगता है कि इन दोनों मेें से किसी एक कि विदाई तय है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...