बिग बॉस 14 से सोनाली फोगाट को घर से बेघर कर दिया गया है. यह खबर फैंस के लिए काफी ज्यादा चौकाने वाला था. कि इस हफ्ते चार लोग नॉमिनेट होने के लिस्ट में थें. जिनका नाम था, राहुल वैद्या, निक्की तम्बोली, सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक जिसमें से सोनाली फोगाट को घर से बाहर कर दिया गया है.

सनोला फोगाट की खबर मिलेत ही फैंस को शौक लगा है, सभी चाहते थे कि सोनाली फोगाट घर में लंबे समय तक टिकी रहेंगी, लेकिन हुआ नहीं ऐसा. एक रिपोर्ट के मुताबिक खुलासा हुआ कि इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से सोनाली फोगाट कोघरसे बेघर किया गया है.

ये भी पढ़ें- वेबसीरीजः‘‘आपके कमरे में कोई रहता है‘‘ को मिला एक स्टार

इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान बिजी थे जिस वजह से सोनाली फोगाट का एलिमिनेश अलग अंदाज में किया गया, जिसे देखकर फैंस भी शॉक हो गए हैं. फैंस इस वजह से परेशान भी नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तो सोनाली फोगाट घर से जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- द कपिल शर्मा शो: कीकू और कृष्णा के बीच नहीं है लड़ाई, जानें क्या है सच्चाई

सलमान खान बिजी थे जिस वजह से इसे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने देखा था, वहीं सोनाली फोगाट बिग बॉस के घर मं दो बार खाना फेंकने को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. जब वीकेंड के वार में उनका सामना मीडिया से हुआ तो वहां भी लोगों ने अन्न को फेंकने के लिए सोनाली फोगाट की नंदा करते नजर आएं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : जैस्मिन भसीन की दोबारा होगी घर में वापसी, फैंस को है इंतजार

इन दिनों बिग बॉस सभी घरों में चर्चा का विषय बना हुआ है , लोग इन्हें देखना ज्यादा पसंद कर रहे है. बिग बॉस को टीआरपी लिस्ट में लाने के लिए मेकर्स ने खूब ज्यादा मेहनत किया है . इसके बाद आखिरी में इस शो को टीआरपी के लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. अब देखना है कि आखिरकर इस शो का फाइनल विजेता कौन बनता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...