बीती रात सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को बिग बॉस 14 का विनर बना दिया है. इसके साथ ही बिग बॉस सीजन 14 भी समाप्त हो गया है. रुबीना दिलाइक के नाम बिग बॉस 14 का टाइटल आते ही उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर फैंस रुबीना दिलाइक के जीत की खुशी मना रहे हैं. वहीं टीवी के कई सितारे लगातार रुबीना दिलाइक को बधाइयां दे रहे हैं. टीवी जगत में खुशी का माहौल छाया हुआ है. सभी लोग इस खुशी के पल को एक साथ एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होगें बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है कि रुबीना तुम्हें विनर बनने की बहुत सारी बधाइंयां. तुमने खेल को अच्छे से खेला है. वहीं हिना खान ने लिखा है कि रूबी, रूबी, रूबी आखिर तुम जीत ही गई तुम्हें विनर बनने की ढ़ेंर सारी शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान है ‘एक प्यार का नगमा है’ के सिंगर, नेहा कक्कड़ ने कि

इसके साथ ही बिग बॉस 14 के मास्टर माइंड विकास गुप्ता ने भी रुबीना दिलाइक को ढ़ेंर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने भी रुबीना दिलाइक के तारीफ करते हुए लिखा कि आखिर 20 हफ्ते बाद बिग बॉस 14 का विनर मिल ही गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

आगे विकास ने कहा मैं बिग बॉस 14 के सभी टीमों को बधाई देना चाहता हूं, सभी ने अच्छा खेला है लेकिन विनर तो एक ही बनता है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने ऐसे लगाई अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार पर मुहर, वीडियो हुआ वायरल

वहीं रुबीना दिलाइक के साथ- साथ उनके परिवार के सभी सदस्य भी बहुत ज्यादा खुश हैं. पति अभिनव शुक्ला भी बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. इसी के साथ रुबीना दिलाइक के चेहरे पर भी आप इस खुशी को साफ देख सकते हैं.

वहीं रुबीना दिलाइक की ऑनसक्रीन सास काम्या पंजाबी ने कहा कि कहा था न जीत जाएगी तुम्हें इस सीजन को जीतने के लिए ढ़ेंर सारी शुभकामनाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...