बीते दिन बिग बॉस में कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिला जिसके बारे में पहले आपने कभी नहीं सुना होगा. एजाज खान ने अपने की कहानी सुनाई जिसमें वह मोलेस्टेशन के शिकार हो चुके हैं.
एजाज खान बताते हैं आज भी वह उस दिन को याद करते हैं तो उनका रूहकांप कांप उठता है. इस स्टोरी को सुनने के बाद घरवालों के आंखों में भी आंसू आ गए थें.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने बिग बॉस को कहा अलविदा, दर्शकों ने दिए थे
कविता कौशिक ने इमोशनल होकर एजाज खान को गले लगा लिया था. जिसके बाद सभी घर वाले एजाज को समझाने लगे थें.
Kavita kaushik app etni gandi dil ki hoon yeh hume nahi pata tha kisi ki dard ki majak urate!apne joh bola app ki saht joh hua vo toh sab se gandi baat hai but kisine bhi app ki mazak nahi uraya hai!!mujhe laga app samajdar hoon but app bohat gandi dil ki insan hoon? https://t.co/ZhWLucQ9ue
— Shirin Shiqddar (@shiqddar) December 1, 2020
हालांकि कुछ समय बाद ही कविता कौशिक अपने अंदाज को बदलते हुए कहा कि अगर वाकई में एजाज खान को छूने स इतन दिक्कत होती है तो वह बिग बॉस में आकर इतनी गंदी हरकत नहीं करते.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एजाज खान का सपोर्ट करना शुरू कर दिया और कविता कौशिक को उल्टा सीधा कहने लगे. वहीं ट्विटर पर भी लोगों ने कविता कौशिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों ने कविता कौशिक को बुरा भला सुनाते हुए कहा कि आपकी सोच इतनी गंदी है कभी सोचा नहीं था. वहीं कुछ लोगों ने एफआईआर दर्ज करने को कहा .
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: निक्की तम्बोली हो सकती हैं एकता कपूर की अगली नागिन !
Jaismin bohat chalk hai roke bole ge aly tu reh ja main chali jati hoon but aly thodi aisa kare ga aly toh aaya hai jaismin ki lia vo kaise rehga!!
Sach me chahte jas aly ko ghar me rakhna toh vo sahi sahi ninta logo ki har baat ki jawab nahi deti etni gandi tara https://t.co/Uv1HixJSFh— Shirin Shiqddar (@shiqddar) December 2, 2020
लगातार कविता के खिलाफ ट्वीट आ रहे हैं. लेकिन कविता ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
बीते दिन बिग बॉस में कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिला जिसके बारे में पहले आपने कभी नहीं सुना होगा. एजाज खान ने अपने की कहानी सुनाई जिसमें वह मोलेस्टेशन के शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अगर बिना प्यार के शादी हो सकती है, तो बिना पति के मां क्यों नहीं बन सकते?” :
एजाज खान बताते हैं आज भी वह उस दिन को याद करते हैं तो उनका रूहकांप कांप उठता है. इस स्टोरी को सुनने के बाद घरवालों के आंखों में भी आंसू आ गए थें.
कविता कौशिक ने इमोशनल होकर एजाज खान को गले लगा लिया था. जिसके बाद सभी घर वाले एजाज को समझाने लगे थें.
हालांकि कुछ समय बाद ही कविता कौशिक अपने अंदाज को बदलते हुए कहा कि अगर वाकई में एजाज खान को छूने स इतन दिक्कत होती है तो वह बिग बॉस में आकर इतनी गंदी हरकत नहीं करते.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एजाज खान का सपोर्ट करना शुरू कर दिया और कविता कौशिक को उल्टा सीधा कहने लगे. वहीं ट्विटर पर भी लोगों ने कविता कौशिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों ने कविता कौशिक को बुरा भला सुनाते हुए कहा कि आपकी सोच इतनी गंदी है कभी सोचा नहीं था. वहीं कुछ लोगों ने एफआईआर दर्ज करने को कहा .
लगातार कविता के खिलाफ ट्वीट आ रहे हैं. लेकिन कविता ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.