इन दिनों जी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे प्रसारित हो रहे
सीरियल‘‘हमारी वाली गुड न्यूज’’की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है,जिसमें भारतीय समाज में
सास-बहू के बदलते रिश्तों के नए चेहरे को रेखांकित किया जा रहा है.कहानी के विस्तार के साथ अब
इसमें अब अभिनेता मनीष गोयल भी नजर आने वाले हैं.
इस सीरियल की कहानी के अनुसार बहू नव्या (सृष्टि जैन) और उसकी सास रोणुका (जूही
परमार)अपने परिवार को वह बहुप्रतीक्षित ‘गुड न्यूज’ देने के लिए आपस में अपनी भूमिकाओं की
अदला-बदली कर लेती हैं. रेणुका के पति मुकुंद तिवारी (शक्ति आनंद) किराना दुकान चलाते हैं और
अपनी कंजूसी के लिए मशहूर है. उनका एक ही उसूल है ‘जैसा चल रहा है बढ़िया है,बदलाव की क्या
जरूरत है?’
सीरियल में अब तक रेणुका और मुकुंद एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे और हर दंपति की तरह
आपस में बहस करते नजर आते रहे हैं. लेकिन परिवार में ‘गुड न्यूज’ आए, इसके लिए अब रेणुका एक
बार फिर मुकुंद के करीब आने की कोशिश कर रही थीं. जिसके चलते अब एक नया किरदार इन दोनों
के रिश्तों को एक नए मोड़ पर ले जाएगा.
कहानी के आगे बढ़ने के साथ ही डाॅ. राघव के किरदा की भी इंट्री हो रही है. इस किरदार को
निभाने के लिए अभिनेता मनीष गोयल को सीरियल ‘‘हमारीवाली गुड न्यूज’’से जोड़ा गया है. कहानी के
अनुसार अतीत में रेणुका और डॉ. राघव के बीच रिश्ता था,जिसके कारण अब तिवारी परिवार में हलचल
मच जाएगी.पता चलता है कि राघव और रेणुका शादी करने वाले थे.राघव, शादी के लिए रेणुका का हाथ
मांगने ही वाले थे कि उससे पहले मुकुंद का रिश्ता आ गया और उन दोनों की शादी हो गई थी.
शुरुआत में रेणुका के पति को इस रिश्ते के बारे में पता नहीं था,लेकिन उनकी शादी के साथ आठ
साल बाद जब मुकुंद को इसके बारे में पता चला, तब से ही रेणुका के साथ उनके रिश्तों में खटास आ
गयी थी.मुकुंद को हमेशा लगता रहा है कि उन्हें धोखा दिया गया है और वह हमेशा रेणुका पर शक
करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की तिलक सेरेमनी की फोटो वायरल, शादी
ऐसे में इतने साल बाद जब राघव और रेणुका एक दूसरे से मिलेंगे तो मुकुंद की क्या
प्रतिक्रिया होगी? यह सवाल ही कहानी को रोचकता प्रदान करने के साथ कहानी में कई में रोचक मोड
भी आएंगे.इस सीरियल के साथ जुड़ने की चर्चा करते हुए मनीष गोयल ने कहा-“जब मुझे इस शो का
कॉन्सेप्ट सुनाया गया था,तो तुरंत ही इसमें मेरी दिलचस्पी जाग गई थी.सीरियल ‘हमारीवाली गुड
न्यूज’’एक नई और अनोखी कहानी है.ऐसे रोचक सीरियल का हिस्सा बनने का अवसर गंवाना मैने सही
नही समझा.
मैं इसमें डॉ. राघव का रोल निभा रहा हूं.बेशक इस किरदार की कई जिम्मेदारियां भी हैं और
मुझे यकीन है कि मैं इन पर खरा उतर पाऊंग.कलाकार के तौर पर राघव का रोल बड़ा शानदार
है,जिसमें कई परते हैं.जहां कुछ लोग उनकी भावनाओॆ से जुड़ पाएंगे,वहीं अधिकांश दर्शक मुकुंद और
रेणुका की जिंदगी में हलचल मचाने के लिए उनसे नफरत करेंगे, खास तौर पर तब,जब एक बार फिर
उनके करीब आने की उम्मीद जागी है.
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण की शादी में आएंगे सिर्फ 50 मेहमान, यहां होगी शादी
मुझे यकीन है कि इस किरदार में मुझे बहुत कुछ करने का मौका मिलेगा.मैं उम्मीद करता हूं कि अपनी एंट्री के बाद मैं दर्शकों को बांध लूंगा.”