श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 20 साल की हो गई हैं, पलक के बर्थ डे को खास बनाने के लिए श्वेता तिवारी तिवारी उन्हें सरप्राइज देने उनके अपकमिंग फिल्म के सेट पर पहुंची, जहां पर पलक को केक कटवाया. श्वेता ने पलक के शूटिंग लोकेशन से कुछ वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

शेयर किए हुए वीडियो में श्वेता के साथ उनका बेटा रेयांश भी है, जो मस्ती कर रहा है, सेट पर मौजूद लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं, सेट से शेयर किए हुए वीडियो में बर्थ डे गर्ल पलक काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर की ड्रेस और खुले बाल में पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट खुद को मानेगा सई का दोषी, पुलकित उठाएगा पाखी के चरित्र पर सवाल

वीडियो  में सेट के कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ हैं, श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इतना सारा प्यार मिल रहा है ये सब तुम डिजर्व करती हो मेरी जान, इसके अलावा श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर किया है, जिसमें वह काफी ज्यादा अपनी बेटी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Kartik-Naira के बेटे kairav का रोल कर सकते हैं ये हैंडसम टीवी

श्वेता ने लिखा है मेरी राजकुमारी के साथ बर्थ डे डांस, इस रील में श्वेता तिवारी और पलक काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. श्वेता तिवारी के तमाम फैंस इस वीडियो के जरिए पलक को जन्मदिन की शुभकामाएं देते नजर आ रहे हैं. सृष्टि रोडे और करणवीर बोहरा के अलावा और भी कई सारे सितारे हैं जो पलक को सोशल मीडिया पर जन्मदिन विश करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह श्वेता तिवारी को आदर्श मां मानती हैं, उन्होंने श्वेता से बहुत कुछ सिखा है. बचपन से मुझे उन्हें काम करना देखना काफी ज्यादा अच्छा लगता था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...