एक तरफ नए व अनूठे कंटेंट को परोसने की प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है,तो वहीं कुछ लोग दूसरी भाषा के अति लोकप्रिय सीरियलों का हिंदी रीमेक कर परोसने पर आमादा हैं. यह कटु सत्य है.अब तक अनूठे वली क से हटकर ‘‘रक्षाबंधन’’, ‘‘नथःजेवर या जंजीर’’और ‘‘रंजू की बेटियां’’जैसे विचारोत्ते जकव सोचने पर मजबूर करने वाले सीरियल प्रसारित कर रहा ‘‘दंगल’’टीवी अब 18 अक्टूबर से अनूठी विषय वस्तु वाला सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’का प्रसारण शुरू करने जा रहा है,जो कि मौलिक नही है.बल्कि यह सीरियल 2018 में सन टीवी पर प्रसारित तमिल भाषा के लोकप्रिय सीरियल ‘‘रोजा’’का हिंदी रीमेक है. रोजा की कहानी अनाथालय में पली एक सकारात्मक सोच वाली रोजा नाम क लड़की के जीवन की चुनौतियों की कहानी है.इसे हिंदी सीरियल  ‘सिंदूर की कीमत’’ में कुछ बदलाव के साथ ही पेश किया जाने वाला है.वैसे गुल खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘लाॅयन 4’’ द्वारा निर्मित सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’का प्रोमो बाहर आते ही वायरल हो चुका है सोशल मीडिया में इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

कहानी के केंद्र में अवस्थी परिवार है.जिसमें बड़े भाई अर्जुन अवस्थी (शहजादशेख ) व छोटे भाई अश्विन अवस्थी(प्रतीकचैधरी) के अलावा अर्जुन की पत्नी मिश्री (वैभवीहंकरे)  हैं.

ये भी पढ़ें- Drishyam फेम Shriya Sharan बनी बेटी की मां, 1 साल तक छुपाई थी प्रेंग्नेसी

‘‘सिंदूर की कीमत’’में अर्जुन अवस्थी का किरदार निभा रहे अभिनेता शहजाद शेख टीवी जगत का जाना पहचाना नाम है. वह इससे पहले ‘बेपनाह’,‘कबूल है’जैसे सीरियलों के अलावा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में तीन वर्ष तक नक्श का किरदार निभाकर शोहरत बटोर चुके हैं.शहजाद शेख कहते हैं-‘ ‘मैं इसमें अर्जुन अवस्थी बना हॅूं,जो कि वकील है.इस किरदार को निभाना मेेरे लिए काफी आसान रहा,क्योंकि मेरे पर दादा, दादा व पिता सभी वकालत के पेशे से जुड़े रहे हैं.जहां तक सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ की कहानी का सवाल है, तो इसमें पति पत्नी के नाजुक रिश्ते के अलावा इस बात का चित्रण है कि सिंदूर की कीमत कोई तय नहीं कर सकता।’’

जबकि अश्विन अवस्थी का किरदार निभा रहे अभिनेता ‘‘परमावतार श्रीकृष्णा’’सहित कई सीरियल कर चुके हैं. इस सीरियल की चर्चा करते हुए वह कहते हैं-‘‘इसमें मैं अश्विन अवस्थी का किरदार निभा रहा हूं, जो कि मेेरे लिए काफी चुनौती पूर्ण है.वह सीरियल में समानांतर लीड हैं.अश्विन अवस्थी, अवस्थी परिवार का छोटा बेटा है. वह अपने बड़े भाई अर्जुन और उसके परिवार के साथ बहुत अच्छा बंधन साझा करता है. वह अपने बड़े भाई अर्जुन व भाभी मिश्री के लिए लक्ष्मण है.

ये भी पढ़ें- 20 साल की हुई श्वेता तिवारी की बेटी पलक, सेट पर मनाया अपना जन्मदिन

उसे पता है कि अर्जुन उसका खून यादत्त क भाई नहीं है, फिर भी वह अर्जुन और मिश्री के बिना नही जी सकता है और उनके लिए मर सकता है. अश्विन पारिवारिक व्यवसाय में अपने पिता की मदद करता है, लेकिन वह अर्जुन की तरह सफल नही है.फिर भी वह खुशी से अपने बड़े भाई अर्जुन की छ़त्रछाया में रहता है. पूरा अवस्थी खान दान भी उसे प्यार करता है और उसे एक बच्चे की तरह लाड़ प्यार करता है.’’

हौलीवुड फिल्म ‘‘ट्सेस आफ सेंडलवुड’’और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’फेम वैभवी हंकरे पहली बार इस सीरियल में मिश्री का लीड किरदार निभा रही हैं. सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’में शहजाद शेख, वैभवी हंकरे और प्रतीक चैधरी के अलावा दादी कारोल माधवी गोगाटे, अर्जुन की बुआ का रोल अशिता धवन कर रही हैं. अर्जुन के पिता की भूमिका में अमित कौशिक ,अर्जुन की मां बनी हैं जसविंदर गार्डनर.अर्जुन के चाचा विजय सिंह,  मिश्री की मम्मी राज श्री रानी बनी हैं.जबकि प्रेरणा शर्मा नगेटिव किरदार निभा रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...