हर किसी की तमन्ना होती है कि जब वह खुद को रिलैक्स फील कराने के लिए कहीं बाहर आउटिंग पर जाए तो वहां वह जिस होटल में ठहरे वहां उस की खातिरदारी में लोग लगे रहें और ऐसा होता भी है कि होटल में ठहरते ही वेटर हमारी सेवा में लग जाते हैं, एक रिंग देते ही हमारे सामने चाय कौफी हाजिर हो जाती है. जैसा होटल होता है उसी हिसाब से हमें वहां सुख सुविधाएं मिलती रहती हैं. लेकिन क्या कभी आप ने ऐसे होटल के बारे में सोचा है जो लाइब्रेरी थीम पर बना हुआ हो और न सिर्फ बुक लवर्स को बल्कि हर किसी को अपनी ओर खींचता हो.

भले ही आप ने ऐसे होटल की कलपना अपने सपने में की होगी, लेकिन अब आप इसे वास्तविक धरातल पर पुर्तगाल के ओबिडोस में देख सकते हैं, क्योंकि वहां लाइब्रेरी थीम पर लिटररी मैन होटल बनाया गया है जिस देख ने वाले कभी भूल न पाएं.

ड्रीम कम ट्रू

ओबिडोस इलाका आज का नहीं बल्कि 700 साल पुराना इलाका है, जहां कुछ किताबों के साथ लिटररी मैन जैसे शानदार होटल की शुरुआत की गई थी, जिस में आज किताबों की संख्या 45,000 को पार कर चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही यहां किताबों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर जाएगी. जब इस होटल का सफर शुरू हुआ था, तब उम्मीद भी नहीं थी कि इस थीम पर बने होटल को इतना पसंद किया जाएगा. लेकिन कहते हैं न कि जब किसी काम को पूरे दिल व मन से किया जाए तो वह अवश्य पूरा होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...